नागौर. एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट पर 1,78,825 मतों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट रही इस सीट से बेनीवाल ने केवल जीत दर्ज की है, अपितु क्षेत्र की आठ में से सात विधानसभा सीटों पर आगे रहे हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति मिर्धा केवल मकराना विधानसभा से ही आगे रही हैं. गौरतलब है कि बेनीवाल उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में आगे रहे जिन सीटों पर छह माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. ऐसी विधानसभा सीटों की संख्या पांच है. उक्त पांच विधानसभा सीटों में हनुमान बेनीवाल ने सवा लाख से अधिक की बढ़त बनाई है.
नागौर की आठ विधानसभा सीटों में पांच पर कांग्रेस के विधायक...फिर भी सात पर बेनीवाल रहे आगे - jyoti mirdha
बेनीवाल उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में आगे रहे, जिन सीटों पर छह माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को शिकस्त दी है.
बेनीवाल को यहां मिली बढ़त
विधानसभा चुनाव में डीडवाना में कांग्रेस के चेतन डूडी ने 40602 वोट की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजों में बेनीवाल ने इस इलाके में 7,932 वोट ज्यादा लिए हैं. इसी तरह जायल में कांग्रेस की मंजू मेघवाल 18,604 वोट से जीती थीं. वहां बेनीवाल को 26,191 वोट ज्यादा मिले. लाडनूं में कांग्रेस के मुकेश भाकर 12,947 वोट से जीतकर विधायक बने थे. जहां बेनीवाल को 16,026 वोट से बढ़त मिली है. नावां में कांग्रेस के महेंद्र चौधरी 2,256 वोट से जीतकर विधानसभा पहुंचे.
वहां से बेनीवाल को 37,509 वोट की बढ़त मिली है. जबकि परबतसर में कांग्रेस के विधायक 14,485 वोट से जीते थे. अब वहां से बेनीवाल ने 39162 वोट की बढ़त हासिल की है. अपने गृह क्षेत्र खींवसर से हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव में 16,948 वोट से कांग्रेस के सवाईसिंह को हराया था. अब लोकसभा चुनाव में वहां से 55,493 वोट की बढ़त हासिल की है. जबकि ज्योति मिर्धा केवल मकराना में ही 5,658 वोट की बढ़त बनाने में कामयाब रही हैं.