नागौर. मिशन लीसा के तहत हाई रिस्क रोगियों के सर्वे लिसा मोबाइल एप के माध्यम से किए जाने के आदेश के बाद जिले में नागौर ब्लॉक से जुड़ी आशा सहयोगिनी ने अपनी परेशानी को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले से अवगत कराया है. जिले में कोविड-19 के हाई रिस्क व्यक्तियों की पहचान करते हुए इस ऐप के माध्यम से सर्वे और स्कैनिंग का कार्य होना है. लेकिन आशा सहयोगिनी के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं होने की वजह से वर्तमान में दिक्कतें आ रही हैं
कुम्हारी के चिकित्सा अधिकारी ने उन्हें वेतन रोकने और नोटिस देने की कार्रवाई की है. जिसका अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ ने विरोध जताते हुए कार्रवाई को लेकर नागौर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया. चिकित्सा प्रभारियों एवं सर्वेक्षकों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम की सर्वे टीम में शामिल किया गया है.