नागौर.जिले सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने की बात सामने आ रही थी. यही वजह थी कि प्रदेश सरकार ने स्कूल नहीं खोले थे. लेकिन स्कूल-कॉलेज खोलने की अनुमति के बाद अब फिर से कोरोना सिर उठाने लगा है. कोरोना ने जिले में फिर से हमला बोल दिया है. जिले के जायल ब्लॉक में दो सरकारी स्कूलों में एक दर्जन विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर शिक्षा विभाग और क्षेत्र के अभिभावकों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक जायल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो तथा बड़ी खाटू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन दोनों विद्यालयों में विद्यार्थियों की 25 जनवरी को रैंडम सैम्पल लिए गए थे. कोरोना जांच के बाद आई रिपोर्ट में दोनों स्कूलों के एक दर्जन विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे जिले के दोनों राजकीय विद्यालय के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने को लेकर विभाग व अभिभावकों में हड़कंप मच गया है.