राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीनदयाल उपाध्याय का नाम नहीं मिट सकता : विनोद शुक्ला

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शुक्ला और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा कोटा दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मीडिया से रूबरू होते हुए विनोद शुक्ला और मधु शर्मा

By

Published : Jun 8, 2019, 8:33 PM IST

कोटा.पंडित दीनदयाल उपाध्याय जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शुक्ला शनिवार को कोटा दौरे पर आए. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दीनदयाल उपाध्याय का नाम और फोटो हटाने पर सरकार की जमकर खिलाफत की. उन्होंने सरकार को असुर शक्ति तक कह दिया.

मीडिया से रूबरू होते हुए विनोद शुक्ला और मधु शर्मा

शुक्ला ने कहा कि देशहित के अंदर जो काम होना चाहिए वो नहीं हो रहा है. दीनदयाल उपाध्याय देशहित ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानव और जाति के लिए काम किए. उन्होंने एकात्म मानवतावाद के सिद्धांत दिए हैं. वे हर जीव-जंतु की फिक्र करते थे. इसका जो राजनीतिकरण हो रहा है, यह सरासर गलत है. यह जनता को समझना चाहिए. इसके प्रति जनता को जागरूक होना चाहिए. वे इसकी भर्त्सना करते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग राजनीतिकरण करते हुए उनके लोगो और फोटो हटा रहे हैं. ये लोग राजनीति में अपने स्वार्थ देखते हैं, जो स्वार्थी नेता हो गए हैं. वह देश हित कभी नहीं कर सकते. जो असुर शक्तियां हैं, जो नकारात्मक शक्ति है. उनका घोर विरोध करेंगे और हमेशा करते रहेंगे. ये लोग कोई काम सकारात्मक नहीं करेंगे, खाली नाम हटाने का काम करेंगे. अभी 5 साल होने के पहले विदा होने का काम करेंगे. नाम हटाने से दीनदयाल उपाध्याय का नाम नहीं मिट सकता. वह तो दिल और दिमाग में छाए हुए हैं.

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि सरकार की ओर से जिस तरह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम को हटाने से राजस्थान सरकार की सोच और नीयत का पता चलता है. यह सरकार गरीबी मिटाने का काम नहीं कर रही है. गरीबी बढ़ाने का काम कर रही है. गरीबी और अमीरी के बीच में खाई बढ़ा रही है. वे गहलोत सरकार के इस फैसले की भर्त्सना करती हैं, इसके खिलाफ आंदोलन भी करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details