राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की बागियों को दो टूक, बोले-पार्टी के साथ नहीं चलने वालों पर होगी कार्रवाई - KOTA LATEST NEWS

राजस्थान के चुनावी संग्राम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. दोनों ही प्रमुख दल अपनी पार्टी की योजनाओं को बेहतर बताते हुए विरोधी पर हमला कर रहे हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कोटा के दौरे पर रहे. मेघवाल ने कोटा में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

Rajasthan assembly Election 2023
मेघवाल की बागियों को दो टूक

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 5:52 PM IST

मेघवाल की बागियों को दो टूक

कोटा.राजस्थान विधानसभा चुनाव में दो हफ्तों से भी कम का समय बाकी है. सियासत के पिच पर शह और मात के खेल में सभी दलों की सक्रियता बढ़ गई है. सियासी दलों के स्टार प्रचारक भी चुनावी रण में अपना दमखम दिखा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को कोटा के दौरे पर रहे. कोटा में मेघवाल ने दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया.

कोटा पहुंचने पर मेघवाल का स्वागत पूर्व सांसद इज्यराज सिंह समेत कई नेताओं ने किया. अर्जुन राम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाने का प्रयास किया. बहुत हद तक बागी लोग मान भी गए हैं. जो नहीं माने हैं उन पर पार्टी एक्शन ले रही है.मेघवाल ने बताया कि हमारा चुनाव में शानदार प्रचार-प्रसार चल रहा है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेता प्रदेश में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

पढ़ें:जेपी नड्डा 17 को जोधपुर आएंगे, तीन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा

बागियों पर कर रहे हैं कार्रवाई: अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अधिकांश बागियों को हमने बैठाने का प्रयास किया है. जो नहीं बैठे हैं, उन पर कार्रवाई भी हमने शुरू की है. जो समझ गए, उन्हें बैठा दिया गया है, जो नहीं बैठे हैं, उन पर एक्शन लिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि चुनाव में कांग्रेस पिछड़ रही है और भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. उन्होंने कहा कि खास तौर पर पूर्वी राजस्थान में भाजपा के पिछड़ने की बात कही जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं है, भाजपा वहां भी काफी आगे है.

16 को जारी होगा संकल्प पत्र: एक सवाल के जवाब में मेघवाल ने बताया कि संकल्प पत्र में कोई देरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 16 नवंबर को सुबह 11 बजे अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र को जारी करेंगे.उन्होंने कहा कि हमने आउटरीच प्रोग्राम इस बार लिया है, जिसके तहत पब्लिक पार्टिसिपेशन लगभग 1 करोड़ लोगों तक पहुंचे हैं. संकल्प पत्र के लिए आकांक्षा पेटी के माध्यम से, ईमेल, व्हाट्सएप, घर-घर जाने के माध्यम से सुझाव लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details