रामगंजमंडी (कोटा). उपखण्ड इलाके के सुकेत सरकारी स्कूल में सरकार की ओर से प्रधानाचार्य के स्थानान्तरण सूची जारी होने के बाद प्रधानाचार्य स्थानान्तरण के विरोध में स्कूली बालिकाएं सड़क पर उतर आईं. जिसके कारण आधे घन्टे तक स्टेट हाइवे 9बी पर जाम लग गया.
बता दें कि बड़ी मश्क्कत के बाद सुकेत थाना प्रभारी मोहनसिंह ने बालिकाओं को समझाइश कर, सड़क से हटाया और मार्ग को सुचारू किया. दरअसल, राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद के स्थानान्तरण होने की जानकारी लगते ही बुधवार दोपहर में स्कूली बालिकाओं में रोष व्याप्त हो गया था. जिसके बाद गुरुवार को छात्राओं नें स्कूल के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रर्दशन किया.