रामगंजमंडी (कोटा).मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघ की तलाश लगातार जारी है. शनिवार को वन विभाग की टीम ने 82 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और आस-पास के क्षेत्र में मॉनिटरिंग की. लेकिन, बाघ के कोई साक्ष्य नजर नहीं आए. ये बाघ पिछले महीने 19 अगस्त को कैमरा ट्रैप हुआ था. लेकिन, इसके बाद से नजर नहीं आया और ना ही इससे संबंधित साक्ष्य मिल पाए हैं.
पढ़ें:कोटा: रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने किया गोशाला का निरीक्षण, हालात देखकर नगर निगम पर भड़के
बाघ के लगातार 30 दिन तक नजर नहीं आने ने अब वन विभाग को गहरी चिंता में डाल दिया है. बारिश थमने के इतने दिन बाद भी बाघ का नजर नहीं आने के बाद तरह तरह की शंकाएं पैदा हो रही है. पहले बारिश में बाघ की मॉनिटरिंग भी प्रभावित हो रही थी. ऐसे में वन विभाग अब सभी बिंदुओं विचार करते हुए बाघ के साक्ष्य ढूंढ रहा है, जिससे कि बाघ के बारे में वास्तविक स्थिति का पता लग जाए. इस मामले में विभाग के मुख्यवन संरक्षक एसआर यादव ने बताया कि बाघ का नहीं मिलना चिंता का विषय है । विभाग की ओर से बाघ को तलाशने के पूरे प्रयास कर रहे हैं.