राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: तीन कच्चे मकानों की दीवार तोड़ बनाया रास्ता, आभूषण और नकदी ले गए चोर - राजस्थान क्राइम न्यूज

कोटा के अयाना थाना क्षेत्र के लुहावद गांव में चोरों ने तीन कच्चे मकानों को निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मकानों से लाखों के आभूषण और नकदी ​चोरी की रिपोर्ट है.

Theft in Kota
Theft in Kota

By

Published : Nov 1, 2021, 12:16 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के अयाना थाना क्षेत्र के लुहावद गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन कच्चे मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी अलसुबह लगी. जिसके बाद अयाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया जा रहा है.

अयाना एसएचओ प्रहलाद वर्मा के अनुसार लुहावद के गजेंद्र दाधीच व 2 अन्य लोगों के मकानों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए रात में मकानों की दीवारों को तोड़कर उनमें से रास्ता बना चोरी की. पीड़ितों के अनुसार करीब 15 से 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नगदी चोरी होने का अनुमान है. पुलिस ने मौका का मुआयना किया है. चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें:नाबालिग के साथ कुकर्म का मामला: पीड़ित की मां ने PM मोदी को पत्र लिखकर की सुरक्षा की मांग, कहा- राजस्थान छोड़कर जाना चाहती हूं

इटावा उपखंड क्षेत्र में नही थम रही वारदातें

जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में लूट, चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गत दिनों खातोली रोड पर एक सूने मकान में हुई लाखों की चोरी की वारदात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ था कि अब अयाना के लुहावद में 3 मकानों को चोरों ने निशाना बनाया. वहीं इटावा सर्कल में लगातार वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. गत बुधवार दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर एक फाइनेंस कंपनी में लूट की वारदात सामने आई थी. पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है लेकिन चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details