पूर्व राजपरिवार के गढ़ पैलेस में चोरी कोटा. पूर्व राजपरिवार के गढ़ पैलेस में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने म्यूजियम से बेशकीमती सामान पार कर दिए हैं. म्यूजियम में करोड़ों रुपए मूल्य के बेशकीमती एंटीक आइटम रखे हुए हैं, जिन्हें म्यूजियम में आने वाले दर्शकों के लिए खोला जाता है. चोरों ने कई एंटीक आइटम पर हाथ साफ कर दिया है.
मामले की जानकारी सोमवार सुबह म्यूजियम में स्टाफ को हुई तो हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा सहित कई आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. घटना की जांच के बाद पुलिस अब राव माधो सिंह म्यूजियम ट्रस्ट की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर रही है. हालांकि म्यूजियम ट्रस्ट क्या-क्या सामग्री चोरी हुई है, इसकी जानकारी नहीं दे रहा है. उनका कहना है कि पूर्व राजपरिवार के सदस्यों ने मीडिया से जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है.
पढ़ें.हाइवे पर पेट्रोल पंप लूटने वाले थे बदमाश, पुलिस ने 8 को दबोचा
हालांकि पूरा म्यूजियम सीसीटीवी सर्विलांस पर भी है. ऐसे में उन वीडियो को डाउनलोड करके भी देखा जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि इसमें शायद चोरों की तस्वीर कैद हुई हो. साथ ही उनके आने के रास्ते को ट्रेस किया जा सके. दूसरी तरफ चोरों के गढ़ पैलेस के पीछे के रास्ते से आने की जानकारी सामने आ रही है. ट्रस्ट से जुड़े लोग इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
चोरी के बाद म्यूजियम किया बंद, स्टॉफ की मिलीभगत की आशंका
चोरी की घटना के बाद आज म्यूजियम को बंद रखा गया है. पूर्व महाराज कुमार जयदेव सिंह भी म्यूजियम पहुंचे थे. इसके बाद पुलिस ने भी जांच की है. पुलिस जांच के बाद वर्तमान में म्यूजियम को बंद कर दिया गया है. हालांकि म्यूजियम में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं. इसके बावजूद चोरी होना बड़ी सेंध माना जा रहा है।. ऐसे में स्टॉफ की मिलीभगत की आशंका सामने आ रही है. ऐसे में पुलिस स्टाफ से भी पूछताछ करेगी. ट्रस्ट की तरफ से सिक्योरिटी व सभी कार्मिकों की सूची पुलिस को दी जा रही हैं.
कैथूनीपोल थानाधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि म्यूजियम में चोरी हुई है, लेकिन मामला पूर्व राजपरिवार से जुड़ा हुआ है. ऐसे में इस बारे में कुछ भी जानकारी मीडिया से साझा नहीं कर सकते हैं. क्या आइटम चोरी हुए हैं इसकी जानकारी एफआईआर में ली जा रही है.