सांगोद (कोटा). सांगोद में एक पखवाड़े पूर्व कोटा रोड पर दिनदहाड़े हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात का ही पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई. इससे पहले ही चोरों ने फिर शहर में एक ही रात में पांच सूने घरों के ताले तोड़कर पुलिस को खुली चुनौती दी है.
हालांकि, चोरों को चार घरों से ज्यादा कुछ नहीं मिला, लेकिन एक घर से चोर लाखों रुपये का सामान पर हाथ साफ कर गए. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा. सांगोद शहर में इन दिनों चोरों के आतंक से लोग खासे परेशान हैं. हालत यह है कि आए दिन शहर में कहीं ना कहीं चोरी की वारदातें हो रही हैं. वारदातों का खुलासा करने में पुलिस भी नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है.