कोटा. शहर के विज्ञान नगर क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिजली का बिल ज्यादा आने से निजी कंपनी केइडिएल के खिलाफ सब डिवीजन ऑफिस पर उग्र प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी की अगर 24 घंटों में कंपनी बिल को नहीं सुधारती तो वे मीटर को उखाड़ कर जला देंगे.
निजी बिजली कंपनी केइडिएल के डीलर के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उग्र प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने विज्ञान नगर स्थित केईडीएल के सब डिवीजन ऑफिस पर प्रदर्शन किया और वहां मौजूद अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. ज्यादा बिल आने की शिकायत, मीटर में गड़बड़ी की शिकायत, जबरदस्ती वीसीआर भरने के आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं में हंगामा कर दिया.
बिजली कंपनी के विरुद्द भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया उग्र प्रदर्शन इतना ही नहीं अधिकारी को ऑफिस से बाहर निकालकर वहां ताला तक जड़ दिया. इसके बाद बिलों की कॉपी जलाई गई. भाजपा मंडल के कार्यकर्ता विवेक मित्तल ने कहा कि अगर केइडिएल कम्पनी स्मार्ट मीटर शहर से नहीं हटाती तब तक बिल जमा नहीं करेंगे और अगर कंपनी 24 घंटे में बिल सही नहीं किया तो मीटर को उखाड़ कर जला देंगे.
केइडिएल कम्पनी के कस्टमर नेशनल हेड प्रसन्नजीत ने बताया कि लोग स्मार्ट मीटर की शिकायत लेकर आये थे. इनकी शिकायत पर एक या दो दिन में सही कर दिए जाएगी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने निजी बिजली कम्पनी के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 24 घंटे में स्मार्ट मीटर नहीं बदले तो आगे और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.