कोटा.शहर की किशोरपुरा थाना क्षेत्र से अपहृत हुई दुल्हन के मामले में पुलिस 6 दिन बाद भी खाली हाथ ही है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से परेशान चल रहे पिता कि कल देर रात संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. अपत हुई दुल्हन के पिता नवल किशोर साजिदेहड़ा एरिया में रहते है.
कोटा : अपह्रत दुल्हन के पिता की संदिग्ध मौत...परिजनों ने मोर्चरी में किया हंगामा - kota
कोटा में सनसनीखेज दुल्हन अपराह्न मामले में अब एक और मोड़ आ गया है. दुल्हन के पिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. उसके बाद से परिजन अपराधियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए लाश नहीं उठा रहे है.
परिजन सुबह जब नवल किशोर के नहीं जागने पर उन्हें भारत विकास परिषद अस्पताल ले गए थे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और चिकित्सकों का कहना है कि नवल किशोर को सडन अटैक आया है. इसके बाद परिजनों ने पहले निजी अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू किया, फिर पुलिस उनके शव को लेकर मोर्चरी पहुंची जहां भी परिजनों ने हंगामा जारी रखा है. परिजनों की मांग है कि पुलिस तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करें.
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने 5 दिन तक कार्रवाई नहीं की इसके बाद जब कल नवल किशोर अपनी बेटी की वापसी और अपराधियों पर कार्रवाई के लिए एसपी ऑफिस जाकर मिले थे. इसके साथ ही जब मीडिया में खबर प्रसारित हुई उसके बाद पुलिस आरोपियों के घर पर दबिश देने पहुंची थी. उसके बाद आरोपियों के परिजनों ने पीड़ित पक्ष के घर पर आकर हंगामा किया था, इसी से नवल किशोर परेशान थे. उसी सदमे चलते उनकी मौत हुई है.