कोटा.करीब पंद्रह सालों से घुटने के दर्द से परेशान किसान रामलाल मीणा अब उपचार के बाद काफी खुश है. रामलाल का उपचार कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉ आर पी मीणा की यूनिट में उपचार कराया. उपचार के दौरान उस के घुटे का जोड़ प्रत्यारोपण किया गया. उस के बाद अब राम लाल अपने पैरों पर चलने-फिरने लगा है.
15 साल से घुटने के दर्द से परेशान था किसान, न्यू मेडिकल कॉलेज में हुआ सफल ऑपरेशन
करीब पंद्रह सालों से घुटने के दर्द से परेशान किसान रामलाल मीणा अब उपचार के बाद काफी खुश है. कारण है कि उसके घुटने का सफल ऑपरेशन होने के बाद अब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य है.
किसान रामलाल ने बताया कि करीब 20 सालों से घुटने दे दर्द से परेशान था. दर्द होने पर वह कोई काम नहीं कर पाता था. अपनी मर्ज़ी से दर्द निवारक गोली खा कर काम चलाता था लेकिन अब हालात काफी खराब हो गए. चलना फिरना दुश्वार हो गया. उसके बात मेडिकल अस्पताल के अस्थि विभाग के एचओडी आर पी मीणा से मिले तो उन्होंने घुटने का जोड़ प्रत्यारोपण किया उसके बाद में चल फिर सकता हूं. बताया कि अब मेरे घुटनो का दर्द कम हो गया है अब मैं वापस खेती कर सकता हूं, ट्रेक्टर चला सकता हूं.