राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में कॉमर्स कालेज में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, प्रवेश के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग

कोटा में वाणिज्य महाविद्यालय में बी. कॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गई है. कई कॉमर्स के छात्र आवेदन से वंचित हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने कोटा कॉमर्स कालेज के गेट पर विरोध किया है. उन्होंने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है.

By

Published : Jun 15, 2019, 10:21 PM IST

विरोध करते छात्र

कोटा.राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रसंघ के सदस्यों ने बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है. इसको लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने महविद्यालय के गेट पर जमकर विरोध किया. छात्रों ने टायर जलाकर कालेज प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.

कोटा में कॉमर्स कालेज में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन

दरअसल, राजकीय गणित महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश की आज यानि 15 जून अंतिम तिथि है. अब तक कई छात्र ऐसे हैं जो जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं करवा पाए हैं. वहीं प्रवेश के अंतिम दिन सर्वर व्यस्त होने के चलते कई छात्र प्रवेश फार्म भरने से वंछित रह गए हैं. वहीं हाविद्यालय में मौजूदा सीटों के बराबर ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पाए हैं. निम्म आयवर्ग से सम्बंधित छात्र जो कि प्रथम श्रेणी से पास हुए और सरकारी महाविद्यालय में शिक्षा का लाभ उठाना चाहते हैं. उन्होंने कालेज आयुक्तालय से आवेदन कि अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है.

यह प्रदर्शन छात्रसंघ अध्यक्ष नितेश जौहर और उपाध्यक्ष अमन गौतम के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान छात्रों ने महाविद्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया. जिसके बाद वहां टायर जला कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एस. के. जैन को छात्रों ने कॉलेज आयुक्तालय के नाम लिखा एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें बी. कॉम प्रथम वर्ष के छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है. प्रदर्शन में मुख्य रूप से योगेश चावला, अंकित पांचाल, आशुतोष श्रृंगी, भव्य पोरवाल, साहिल खान, पुनीत जैन और केशव दीक्षित के साथ अन्य कई छात्र मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details