कोटा.महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में चल रही 14वीं हनुमान सिंह स्मृति राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दिन शनिवार को 8 मुकाबले खेले गए. इन लीग मुकाबलों की समाप्ति के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची है. जिनमें सीआरपीएफ, राजस्थान, मध्य प्रदेश और इंडियन एयरफोर्स शामिल है. इन टीमों में राजस्थान और सीआरपीएफ के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा.
वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मध्यप्रदेश और इंडियन एयर फोर्स के बीच में होगा. वहीं रविवार शाम को ही 4 बजे फाइनल मुकाबला आयोजित होगा. प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष और राजस्थान हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल शाम को 4 बजे होगा. वहीं, समापन में मुख्य अतिथि स्पीकर ओम बिरला और अध्यक्षता प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे.
राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल रविवार को शनिवार की सुबह के सत्र में खेला गया मुकाबला मध्य प्रदेश और नेशनल हैंडबॉल अकैडमी के बीच हुआ. जिसमें मध्यप्रदेश ने एक तरफा जीत 27-19 से दर्ज की है. इसी तरह दूसरा मैच सीआरपीएफ और इंडियन नेवी के बीच में हुआ. इस कड़े मुकाबले में सीआरपीएफ ने 28-27 से जीत दर्ज की है. तीसरा मुकाबला इंडियन एयरफोर्स और राजस्थान के बीच खेला गया. इसमें भी इंडियन एयरफोर्स ने 26-23 से जीत दर्ज की है. वहीं, चौथा मुकाबला सीआईएसफ और राजस्थान पुलिस के बीच खेला गया. इसमें सीआईएसफ ने 20-10 से एकतरफा जीत दर्ज की.
पढ़ें- कोटा: भू माफिया ने देवस्थान की 30 बीघा जमीन पर किया कब्जा
वहीं, शाम को राजस्थान पुलिस और राजस्थान की टीम के बीच खेला गया. इसमें राजस्थान की टीम ने राजस्थान पुलिस को करारी शिकस्त देते हुए 30-13 से हरा दिया. दूसरा मुकाबला सीआरपीएफ और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमें सीआरपीएफ की टीम ने 29-28 से जीत दर्ज की. तीसरा मुकाबला इंडियन नेवी और नेशनल हैंडबॉल एकेडमी के बीच खेला गया. इसमें इंडियन नेवी ने 26-23 से जीत दर्ज की. लीग मैचों का अंतिम मुकाबला इंडियन एयर फोर्स और सीआईएसफ के बीच खेला गया. जिसमें इंडियन एयर फोर्स ने सीआईएसएफ को 28-22 से शिकस्त दी.