कोटा.'इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स' की तरफ से किशोरावस्था में बच्चों की समस्या, बीमारियां और उनके इलाज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक ट्रेनिंग महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित करवाई जा रही है. इस इंटरनेशनल एडवांस कोर्स इन एडोलिसेंट हेल्थ नाम की पांच दिवसीय ट्रेनिंग 3 से 7 अक्टूबर तक होगी. जिसमें कोटा के तीन शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. इनमें मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आरके गुलाटी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. टीसी आचार्य और डॉ. अमित व्यास का चयन हुआ है.
शहर में जहां पर ढाई लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स दूसरे शहरों से आकर पढ़ाई करते हैं. जो किशोरावस्था में ही कोटा आकर अपने कैरियर बनाने में जुट जाते हैं. इन बच्चों की कई समस्याएं रहती है, लेकिन वर्तमान में कोटा में इक्का-दुक्का डॉक्टरों ने यह कोर्स किया हुआ है. ऐसे में कोटा के इन तीन डॉक्टरों का ट्रेनिंग में चयन होना अच्छी बात है. प्रदेश से मात्र तीन डॉक्टर ही ट्रेनिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि एडोलिसेंट ट्रेनिंग के लिए अमेरिका के 5 ट्रेनर पुणे में आएंगे. यह विशिष्टता केवल अभी अमेरिका में ही विकसित है.