राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: किशोरावस्था की समस्या, बीमारियां व इलाज को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग में कोटा के 3 डॉक्टर होंगे शामिल - इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स

'इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स' की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए कोटा के 3 डॉक्टरों का चयन हुआ है. जो हमारे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

kota news, 3 doctors selected from kota, kota latest news, कोटा खबर, कोटा लेटेस्ट न्यूज, कोटा के 3 डॅाक्टरों का चयन

By

Published : Oct 1, 2019, 11:42 AM IST

कोटा.'इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स' की तरफ से किशोरावस्था में बच्चों की समस्या, बीमारियां और उनके इलाज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक ट्रेनिंग महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित करवाई जा रही है. इस इंटरनेशनल एडवांस कोर्स इन एडोलिसेंट हेल्थ नाम की पांच दिवसीय ट्रेनिंग 3 से 7 अक्टूबर तक होगी. जिसमें कोटा के तीन शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे. इनमें मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. आरके गुलाटी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. टीसी आचार्य और डॉ. अमित व्यास का चयन हुआ है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग में 3 डॉक्टरों का चयन

शहर में जहां पर ढाई लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स दूसरे शहरों से आकर पढ़ाई करते हैं. जो किशोरावस्था में ही कोटा आकर अपने कैरियर बनाने में जुट जाते हैं. इन बच्चों की कई समस्याएं रहती है, लेकिन वर्तमान में कोटा में इक्का-दुक्का डॉक्टरों ने यह कोर्स किया हुआ है. ऐसे में कोटा के इन तीन डॉक्टरों का ट्रेनिंग में चयन होना अच्छी बात है. प्रदेश से मात्र तीन डॉक्टर ही ट्रेनिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि एडोलिसेंट ट्रेनिंग के लिए अमेरिका के 5 ट्रेनर पुणे में आएंगे. यह विशिष्टता केवल अभी अमेरिका में ही विकसित है.

पढे़ं- प्रदेश में पीओपी मूर्तियों पर रोक लगाने की मांग तेज

इस कोर्स में 12 से 19 वर्ष के बच्चों की कॉमन समस्याओं पर फोकस किया गया है. जिसमें किशोर उम्र के बच्चों से बात करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल, मोटिवेशन इंटरव्यू, स्क्रीन गैजेट्स एडिक्शन, एकेडमिक और आईक्यू टेस्टिंग, पर्सनल रिलेशनशिप, स्लिप प्रॉब्लम, एडिक्शन, मेंटल हेल्थ और स्पोर्ट्स इंजरी आदि विषय पर अलग-अलग सत्र होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details