रामगंजमंडी (कोटा).गोयंदा ग्राम पंचायत स्थित आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की बनी हुई प्राइमरी शाखा की चार दिवारी बाउंड्री लगभग 60 फुट तक गिर गई. यह बाउंड्री तकरीबन 11 साल पुरानी बनी हुई थी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय गांव में तेज बारिश आने से स्कूल की चार दिवारी गिर गई.
स्कूल की दीवार गिरी टला बड़ा हादसा वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ समय पहले गोयंदा गांव से बुरनखेड़ी गांव तक सड़क निर्माण कार्य किया गया था. जिसमें सड़क की ऊंचाई ज्यादा रखी गई. जिसके चलते बारिश का सारे पानी ने स्कूल की ओर बह गया. इसलिए स्कूल की दीवार धराशाही हो गई. दीवार रात्रि के समय गिरने से कोई दुर्घटना नहीं हुई.
यह भी पढ़ेंः कोटा में हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार, कई थानो में पहले से 54 मुकदमे दर्ज
स्कूल समय में अगर यह दीवार गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर बताया कि स्कूल भवन भी कई सालों पुराना हो गया है. यह स्कूल भवन भी सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से चेक करवाया जाए, ताकि स्कूल में पड़ने वाले बच्चे सुरक्षित शिक्षा प्राप्त कर सके.
वहीं स्कूल सस्थांप्रधान राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि रात्रि के समय तेज बारिश होने के कारण स्कूल की बाउंड्री गिरी है जिसकी सूचना उच्च अधिकारीयों को अवगत करवा दिया गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन भी कई सालों पुराना हो गया है. यह स्कूल भवन भी सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से चेक करवाया जाए,ताकि स्कूल में पड़ने वाले बच्चे सुरक्षित शिक्षा प्राप्त कर सके.