राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: सरपंच ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर डयूटी से मिली नदारद

कोटा के रामगंजमंडी तहसील के आदर्श ग्राम पंचायत के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर समय पर नहीं आने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं अस्पताल में ग्राम पंचायत सरपंच ने औचक निरक्षण किया तो मरीज डॉक्टर का इंतजार करते नजर आए.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर डयूटी से मिली नदारद

By

Published : Aug 6, 2019, 2:31 PM IST

कोटा. रामगंजमंडी तहसील के आदर्श ग्राम पंचायत के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर समय पर नहीं आने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं अस्पताल में ग्राम पंचायत सरपंच ने औचक निरक्षण किया तो मरीज डॉक्टर का इंतजार करते नजर आए. सरपंच ने मरीजों से डॉक्टर की पूछताछ की तो मरीजों ने बताया कि डॉक्टर आई तो थी लेकिन 1 घंटे बाद ही बिना मरीजों को देखे चली गई. वहीं सरपंच ने नाराजगी जताते हुए ब्लॉक सीएमएचओ को फोन पर सारी जानकारी दी.

कोटा: सरपंच ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टर डयूटी से मिली नदारद

डॉक्टर के साथ स्टाफ में कई कर्मी भी नदारद मिले. सरपंच ने अस्पताल में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे निरक्षण किया था. वहीं अस्पताल उपस्थिति रजिस्टर को देख तो डॉक्टर पिछले दो दिनों उपस्थिति रजिस्टर में कॉलम खाली नजर आए. सरपंच ने साढ़े 11 बजे दोबारा निरक्षण किया तब तक डॉक्टर अस्पताल आकर अस्पताल से चली गई. तब सरपंच ने उपस्थिति रजिस्टर को दुबारा देखने पर रजिस्ट्रर में डॉक्टर के सभी कॉलम में सिगनेचर पाए गए. वही डॉक्टर का फर्जी तरीके से उपस्थिति भरना पाया गया.

वही मरीज अपना इलाज करवाने के लिये डॉक्टर का इंतजार करते नजर आए. मरीजों ने बताया कि अस्पताल में कई दिनों से डॉक्टर इसी तरह आती है और अस्पताल में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज करवाने को मजबूर होना पड़ रहा है. वही सरपंच शांतिबाई ने ब्लॉक सीएमएचओ को जल्द अस्पताल व्यवस्था सुधारने के लिये हिदायत दी. अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कोई ठोस कदम उठाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details