सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सफाई कर्मी को इसलिए पीटा जा रहा है कि उस पर कथित रूप से गोवंश को घसीटकर ले जाने का आरोप है.
जानकारी के अनुसार सांगोद की बपावर रोड स्थित सेन कॉलोनी में शनिवार दोपहर एक बजे करीब को एक गोवंश की मौत हो गई थी. लोगों की सूचना पर मृत मवेशी को उठाने के लिए एक ठेकेदार मौके पर पहुंचा और शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे बांधकर कथित रूप से घसीटता हुआ ले जाने लगा.
इस पर लोग भड़क उठे और हंगामा कर दिया. इसी बीच वहां से गुजर रहे सांगोद नगर पालिका अध्यक्ष देवकीनंदन राठौर भी भीड़ देख रुके. आरोप है कि घटनाक्रम जानने के बाद पालिका अध्यक्ष ने ठेकेदार को जमकर पीटा. उन पर गाली-गलौच का भी आरोप है. इस घटनाक्रम का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद क्षेत्र में भारी हंगामा भी देखने को मिला.