कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के नए कार्यवाहक महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी की ओर से भ्रष्टाचार के मामलों में (ACB decision of Hiding identity of bribery Accused) पकड़े गए आरोपियों और संदिग्धों की पहचान उजागर नहीं किए जाने के आदेश के बाद से ही भाजपा प्रदेश सरकार पर हमला बोल रही है. साथ ही कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सांगोद के विधायक भरत सिंह ने भी अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर इस आदेश को भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाला कदम बताया है.
सांगोद विधायक ने सीएम को लिखा पत्र : सांगोद विधायक भरत सिंह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ (Sangod MLA wrote To CM Gehlot) पहले भी मोर्चा खोलते आए हैं. अब उन्होंने हेमंत प्रियदर्शी के इस आदेश पर ही सरकार को घेरा है. भरत सिंह ने सीएम अशोक गहलोत को लिखा है. उन्होंने लिखा कि ये आदेश भ्रष्टाचारियों को संरक्षण प्रदान करने जैसा है. ऐसी मानसिकता वाला अधिकारी प्रदेश की एसीबी का मुखिया रहने लायक नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र में लिखा है कि यह सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को ही चुनौती दे रहा है. ऐसे अधिकारी की जगह किसी अच्छे ईमानदार अधिकारी को इस पद पर नियुक्त किया जाए.
पढ़ें. भ्रष्टाचारियों की पहचान पर रोक लगाने पर भड़की भाजपा, लॉ एक्सपर्ट ने बताया असंवैधानिक
भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने की मांग कर चुके हैं :विधायक भरत सिंह भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने की मांग (Sangod MLA Bharat Singh against ACB decision) पहले भी कई बार उठा चुके हैं. उन्होंने मांग उठाई है कि भ्रष्टाचारियों के फोटो को होर्डिंग्स पर लगाया जाए. इन्हें सार्वजनिक चौराहे पर प्रदर्शित किया जाए. इसके साथ ही इन भ्रष्टाचारियों का जिस जिले से संबंध है, उस जिले के कलेक्ट्रेट और सरकारी दफ्तरों में भी उसके बड़े-बड़े फोटो लगाए जाएं. इससे रिश्वत लेने वाले कार्मिकों में डर बैठेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जयपुर स्तर के अधिकारियों की फोटो सचिवालय में भी प्रदर्शित की जाएं, ताकि भ्रष्टाचार करने से पहले यह अधिकारी एक बार पहले सोचें.