कोटा.न्यू मेडिकल अस्पताल में भामाशाह काउंटर पर सर्वर डाउन होने से मरीज व तीमारदारों ने हंगामा कर दिया. सुबह से ही मरीज लाइन में लगे रहे, जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में कर्मचारियों ने मोबाइल से हॉटस्पॉट चालू कर पर्चियां निकलना शुरू किया. वहीं, लोगों ने बताया कि सुबह से ही डिस्चार्ज के लिए वे लाइन में खड़े हैं, लेकिन डिस्चार्ज की पर्ची नहीं बन पा रही.
कोटा के न्यू मेडिकल अस्पताल में भामाशाह काउंटर पर सर्वर डाउन, मरीजों ने किया हंगामा
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज भामाशाह काउंटर पर सर्वर नहीं चलने के कारण भर्ती व डिस्चार्ज पर्चियां नहीं बनने से मरीज और तीमारदार काफी परेशान हुए. जिसके बाद उन्होंने हंगामा कर दिया. बाद में अस्पताल कर्मचारियों द्वारा मोबाइल हॉटस्पॉट के जरिये इसको चलाने की कोशिश की गई.
उन्होंने कहा कि चार से पांच घंटे खड़े रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें ज्यादातर मरीज बाहर से आना बताया. वहीं, भामाशाह काउंटर इंचार्ज ने बताया कि इसके लिये बीएसएनएल को भी सूचना कर दी, लेकिन अभी तक इसको सही नहीं किया गया. वहीं, मोबाइल के हॉटस्पॉट से इसको चलाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन लोड ज्यादा होने से देरी हो रही है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मुझे इस बारे में अभी जानकारी लगी है. इस समस्या को जल्द दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी.