राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः इटावा में मैजिक कार पलटी, 1 युवक की मौत, 7 घायल - राजस्थान की खबर

कोटा के इटावा में एक मैजिक कार असंतुलित होकर पलट गई. जिससे कार में सवार 1 युवक की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए. इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इटावा में सड़क हादसा, Road accident in itawa
इटावा में सड़क हादसा

By

Published : Oct 15, 2020, 1:06 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गैंता रोड आनासागर के पास एक मैजिक कार असंतुलित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में 1 युवक की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य लोग घायल हो गए. जिन्हें इटावा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इटावा में सड़क हादसा

इटावा एसएचओ मुकेश मीणा ने बताया कि यह लोग एमपी के मकड़ावदा गांव से मैजिक कार में सवार होकर कमलेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे. आनासागर के पास पहुंचते ही कार असंतुलित होकर पलट गई. जिसमें 2 पुरुष और 5 महिलाएं घायल हो गई. वहीं एक विक्रम नाम के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ेंःसिरोही: 45 घंटे बाद निकाला गया कुएं में दबे मजदूर के शव को बाहर

मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि पिछले महीने भी इसी अमावस्या की चौदस को गोठड़ा गांव में नाव हादसा हुआ था. जिसमे 13 लोगों की अकाल मौत हुई थी और यह लोग भी कमलेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details