राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी विधायक ने ताकली बांध परियोजना में किसानों के मुआवजे को लेकर मुख्य सचिव से की मुलाकात - Takli Dam Project

कोटा के रामगंजमंडी में 14 फरवरी को रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर रविवार को मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की महती मध्यम सिंचाई परियोजना ताकली बांध का किसानों का रुका हुआ मुआवजा राशि को मंत्रिमंडल से अनुमोदन करवा कर शीघ्र दिलवाए जाने के लिए निवेदन किया है.

कोटा की ताजा हिंदी खबरें , Ramganjmandi Assembly Constituency
रामगंजमंडी विधायक ने की मुख्य सचिव से मुलाकात

By

Published : Feb 14, 2021, 5:47 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). शहर के रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर 14 फरवरी को जयपुर में राजस्थान के मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य के आवास पर पहुंच कर रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की महती मध्यम सिंचाई परियोजना ताकली बांध का किसानों का रुका हुआ मुआवजा राशि को मंत्रिमंडल से अनुमोदन करवा कर शीघ्र दिलवाए जाने के लिए निवेदन किया है.

साथ ही क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों के निर्माण करवाए जाने के लिए भी निवेदन किया. जिसमें प्रमुख रूप से चेचट से आलोद चेचट से खेड़ा रुद्रा अमझार से चेचट और रामगंज मंडी से सुकेत तक डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट सड़क के निर्माण करवाए जाने का भी निवेदन किया मुख्य सचिव महोदय ने प्राथमिकता से उक्त मामलों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया दिलावर ने मुख्य सचिव का आभार व्यक्त किया.

बता दें कि इस मध्यम सिचाई परियोजना से 40 गांव के किसानों को मिलेगा पानी. इस परियोजना में क्षेत्र के लगभग 40 गांव के किसानों की कृषि जमीन को पानी मिलने वाला है, लेकिन यह परियोजना शुरू हो तब की बात है. बता दें कि ताकली बांध परियोजना में दो नहरे निकलने वाली थी. जो रामगंजमंडी क्षेत्र के 40 गांवों की कृषि भूमि को सिंचित करती. लेकिन सरकारों का आना जाना रहा पर यह परियोजना कुछ परिवार के मुआवजे का नासूर बनकर उभरा है.

पढ़ें -पूजा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं...हाथ पर लिख फंदे पर झूला प्रेमी, Valentine Day पर बेइंतहा मोहब्बत का दर्दनाक अंत

वहीं रामगंजमंडी के जानकारों का कहना है कि इस परियोजना को शुरू करवाने के लिये किसानों का अथक प्रयास रहा, लेकिन दोनों पार्टी की सरकारों ने किसानों की बात को नहीं सुना. 52 करोड़ की परियोजना 250 करोड़ के ऊपर तक पहुंची. वहीं, ये परियोजना जब शुरू हुई तब इसकी लागत लगभग 52 करोड़ रुपये थी, लेकिन गांव के पुनर्वास नहीं होने से यही परियोजना कुछ सालों बाद 250 करोड़ के लगभग पहुंच गई. लेकिन फिर भी यह परियोजना लटकी हुई है.

किसानों ने इस परियोजना को शुरू करवाने और उचित मुवावजे के लिए कई आंदोलन, धरने प्रदर्शन किए लेकिन आज तक किसी राजनेताओं के कानों तक उनकी आवाज नहीं पहुंची. इस परियोजना में क्षेत्र के लगभग 40 गांव के किसानों की कृषि जमीन को पानी मिलने वाला है, लेकिन ये परियोजना शुरू हो तब की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details