रामगंजमंडी (कोटा).जिले की रामगंजमंडी में शनिवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले सब्जी मंडी ठेके के विरुद्ध रैली निकाल प्रदर्शन किया गया. साथ ही किसानों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकाल उपखंड कार्यालय पर पहुंची. इसके बाद उपखंड अधिकारी देशलदान को सब्जीमंडी में आ रही समस्या से अवगत करवाया.
बता दें कि हाल ही में पालिका पूर्व इओ ने सब्जी मंडी का टेंडर दिया था. इसके बाद किसानों की क्षमता से ज्यादा वसूली करने पर भी विक्रेताओं ने अवैध वसूली एवं बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. इस पर विधायक मदन दिलावर विधायक की उपस्थिति में टेंडर में रखे सारे नियमों का दिशा निर्देश दिया गया, जिसमें 800 रुपए महीने विक्रेताओं से किराया लेने और बिजली पालिका प्रशासक की रखने का तय हुआ था.
इसके बावजूद इतने दिनों बाद भी सब्जी मंडी में बिजली की व्यवस्थाएं नजर नहीं आई. साथ ही विक्रेताओं का शुरू से ही कहना रहा है कि सब्जीमंडी का टेंडर असंवैधानिक है. पूर्व इओ को एसीबी टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप भी किया था, सब्जीमंडी का टेंडर भी उसी भ्रष्टाचार का हिस्सा है.