राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगंजमंडी: सब्जी मंडी स्टैंड ठेका हटाने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन - रामगंजमंडी एसडीएम देशलदान

कोटा के रामगंजमंडी में शनिवार को भारतीय किसान संघ की ओर से विरोध रैली निकाली गई. इस दौरान उपखंड कार्यालय पहुंचकर किसानों द्वारा एसडीएम देशलदान को सब्जी मंडी में आ रही समस्या से अवगत करवाया. साथ ही समस्या के जल्द समाधान होने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया.

कोटा समाचार, kota news
किसानों का रैली प्रदर्शन

By

Published : Aug 29, 2020, 5:26 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले की रामगंजमंडी में शनिवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले सब्जी मंडी ठेके के विरुद्ध रैली निकाल प्रदर्शन किया गया. साथ ही किसानों द्वारा हाथों में तख्तियां लेकर शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकाल उपखंड कार्यालय पर पहुंची. इसके बाद उपखंड अधिकारी देशलदान को सब्जीमंडी में आ रही समस्या से अवगत करवाया.

किसानों का रैली प्रदर्शन

बता दें कि हाल ही में पालिका पूर्व इओ ने सब्जी मंडी का टेंडर दिया था. इसके बाद किसानों की क्षमता से ज्यादा वसूली करने पर भी विक्रेताओं ने अवैध वसूली एवं बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. इस पर विधायक मदन दिलावर विधायक की उपस्थिति में टेंडर में रखे सारे नियमों का दिशा निर्देश दिया गया, जिसमें 800 रुपए महीने विक्रेताओं से किराया लेने और बिजली पालिका प्रशासक की रखने का तय हुआ था.

इसके बावजूद इतने दिनों बाद भी सब्जी मंडी में बिजली की व्यवस्थाएं नजर नहीं आई. साथ ही विक्रेताओं का शुरू से ही कहना रहा है कि सब्जीमंडी का टेंडर असंवैधानिक है. पूर्व इओ को एसीबी टीम ने 1 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप भी किया था, सब्जीमंडी का टेंडर भी उसी भ्रष्टाचार का हिस्सा है.

पढ़ें-किसान आंदोलन: सरकार ने मांगों पर विचार नहीं किया तो जोधपुर कूच करेंगे किसान

भारतीय किसान संघ के तहसील उपाध्यक्ष ओम प्रकाश फौजी ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है. जहां 10 रुपए के हिसाब से 300 रुपए महीना लेना चाहिए, वहां 800 रुपए की वसूली की जा रही है. बात-बात में टेंडर में लिखित कागज की धमकी दिया जाता है. किसानों से पूछा तक नहीं गया कि किराया देने में वे सक्षम है या नहीं.

इतना ही नहीं, मोटरसाइकल स्टैंड पर ठेकेदारों के गुंडों द्वारा मनमानी वसूली की जा रही है. अगर कोई 10 रुपए का धनिया खरीदने आता है तो उससे भी 10 रुपए बाइक खड़े के लिए देने पड़ रहे है. इस पर सब्जी विक्रेताओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन सौंप सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि आगामी 2 सितंबर तक ठेका निरस्त नहीं किया गया तो भारतीय किसान संघ अनिश्चितकालीन धरना देगा. वहीं, भारतीय जनता मजदूर मंच जिलाध्यक्ष ने भी किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि 2 सितंबर को भारतीय जनता मजदूर मंच भारतीय किसान संघ और सब्जी विक्रेताओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details