राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेईई मेंस जनवरी 2020 का रिजल्ट जारी, राजस्थान से 2 टॉपर, अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी को मिली कामयाबी - जेईई मेंस जनवरी 2020 का रिजल्ट

NTA जनवरी 2020 जेईई मेंस का परिणाम घोषित कर दिया गया है. राजस्थान से दो टॉपर आए हैं. जिनको 100 परसेंटाइल मिले हैं. जिनमें अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी हैं. यह दोनों ही कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे हैं.

Jee mains 2020 रिजल्ट, Jee mains 2020 result
Jee mains 2020 रिजल्ट

By

Published : Jan 18, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 11:30 AM IST

कोटा. NTA ने परसेंटाइल आधार पर जनवरी 2020 में हुई जेईई मेंस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कोटा के करियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया, कि जेईई मेंस का परिणाम 7 डेसिमल तक परसेंटाइल के रूप में जारी किया गया है. यह NTA स्कोर कुल प्राप्तांकों की परसेंटाइल पर और प्रत्येक विषय में प्राप्तांकों पर परसेंटाइल के रूप में जारी किया गया है.

पार्थ द्विवेदी

इसमें राजस्थान से दो टॉपर आए हैं, जिनमें अखिल जैन और पार्थ द्विवेदी हैं. यह दोनों ही कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे हैं. अखिल जैन कोटा के विज्ञान नगर निवासी हैं और इन्होंने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है. अखिल कक्षा 6 से कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट का छात्र है और इससे पहले आईजेएसओ 2017 में देश के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुका है. उसने परीक्षा में सफलता के लिए एनसीईआरटी किताबों से तैयारी की. कोचिंग के नोट्स और फैकल्टी की गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षा की तैयारी की.

अखिल जैन

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट नहीं देने पर गृह सचिव से मांगा जवाब

अखिल ने बताया, कि क्लास के साथ-साथ वह रोजाना तीन से चार घंटे सेल्फ स्टडी करता है. रोजाना का होमवर्क प्राथमिकता से पूरा करता था. इससे रिवीजन तो होता ही था, साथ ही यह भी पता चल जाता था, कि वो किन-किन टॉपिक्स में कमजोर हैं. अखिल के पिता मनीष जैन व्यापारी और मां नीतिका जैन गृहिणी हैं.

वहीं पार्थ मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर का निवासी है. पार्थ ने 100 परसेंटाइल प्राप्त कर राजस्थान टॉप किया है. वह भी पिछले 2 सालों से कोटा में रहकर ही कोचिंग कर रहा था. पार्थ का कहना है, कि कोटा का माहौल बहुत अच्छा है. यहां टीचर्स हमेशा सपोर्ट के लिए तैयार रहते हैं. पार्थ ने बताया, कि रोजाना तीन-चार घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं और रेग्युलर क्लास जाता हूं.

पढ़ें- हमारी भी सुन लो सरकार! 70 साल से झोपड़ी में रह रहा ये परिवार, सड़क किनारे लगी लाइट की रोशनी में पढ़ते हैं बच्चे

अप्रैल का विकल्प है स्टूडेंट्स के पास

अमित आहूजा ने बताया, कि जेईई मेंस जनवरी परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही वे विद्यार्थी जिनका परसेंटाइल संतोषजनक नहीं है. उनके पास अप्रैल जेईई-मेन परीक्षा देने का बड़ा विकल्प उपलब्ध है. इन्हें सात फरवरी से सात मार्च के मध्य अप्रैल जेईई-मेन परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. 3 से 9 अप्रैल के बीच होने वाली जेईई-मेन परीक्षा के बाद 30 अप्रैल को आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी. आल इंडिया रैंक जारी करने के लिए विद्यार्थियों के जनवरी और अप्रैल के उच्चतम एनटीए स्कोर को लिया जाएगा.

बता दें, कि बीई-बीटेक के लिए हुई परीक्षा में 9 लाख 21 हजार 261 रजिस्टर्ड हुए, जिसमें से 8 लाख 69 हजार 10 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सामान्य श्रेणी में 3 लाख 36 हजार 862, EWS में 82 हजार 123, SC में 78,848, ST में 3,1341, OBC NCL में 3 लाख 39 हजार 836 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए.

Last Updated : Jan 18, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details