कोटा. कृषि विश्वविद्यालय के सामने राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड की घरों में सप्लाई की नेचुरल गैस की लाइन लीकेज हो गई. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर सबसे पहले बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन वहां पर वाहनों की आवाजाही को बंद करवा दिया. इसके बाद नगर निगम कोटा उत्तर की अग्निशमन टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का मौका मुआयना किया. हालांकि रास्ता बंद करवाए जाने के बाद बड़ी संख्या में लोग परेशान होते रहे और उन्हें वैकल्पिक रास्ते से जाना पड़ा.
अग्निशमन अनुभाग ने भी मौके पर दमकल और फायर फाइटिंग टीम को भी तैनात कर दिया ताकि किसी भी तरह की आगजनी की घटना को समय रहते रोका जा सके. घटना 11 बजे के आसपास हुई थी. जिसके बाद राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड की इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंची. इस गैस पाइपलाइन में सप्लाई के लिए लगे तीनों वॉल्व को बंद कर दिया गया. हालांकि इसके बावजूद भी नेचुरल गैस का रिसाव लगातार जारी था. क्योंकि इस पाइप में करीब 20 किलो का प्रेशर से गैस रहती है. साथ ही बड़ी मात्रा में गैस भी इस पाइपलाइन में थी. इसे खत्म होने में ही करीब 2 घंटे से ज्यादा का समय लगा. ऐसे में दोपहर 1:00 बजे तक पाइपलाइन से गैस का रिसाव होता रहा.