राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाड़ौती में 92 प्रत्याशियों की हुई जमानत जब्त, इन बागियों ने बचाई 'लाज' - Forfeiture of Security Deposit of 92 Candidates

राजस्थान विधानसभा चुनाव में सामने आए परिणाम में कई रोचक तथ्य सामने आए हैं. हाड़ौती की 17 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे 128 प्रत्याशियों में से 92 प्रत्याशी ऐसे रहे हैं, जो कि अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए.

Hadoti election 2023 results
Hadoti election 2023 results

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 8:49 PM IST

कोटा.राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है. चुनाव परिणाम को देखें तो हाड़ौती में 17 सीटों में से 11 सीटों पर भाजपा जीती है, जबकि 6 सीटों पर कांग्रेस को विजयी मिली है. वहीं, इस चुनाव में पूरे हाड़ौती में 92 प्रत्याशी ऐसे रहे हैं, जिनकी जमानत जब्त हो गई है.

92 प्रत्याशियों की हो गई जमानत जब्तः हाड़ौती की 17 सीटों पर 128 प्रत्याशी मैदान में थे. इनमें से 92 की जमानत जब्त हो गई है, वहीं, महज 36 प्रत्याशी ही अपनी जमानत बचा पाए हैं. जमानत जब्त कराने वाले प्रत्याशियों को निर्वाचन विभाग की ओर से तय किए गए नियम के अनुसार कुल वैध मतों का छठा हिस्सा नहीं मिला है, यानी कि 16.67 फीसदी मत भी उन्हें नहीं मिले हैं.

देखें आंकड़े

पढ़ें. राजस्थान बीजेपी में CM के नाम से पहले बने दो पावर सेंटर, वसुंधरा राजे के आवास और बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहे विधायक

इन पार्टियों को मिले इतने वोटः25 नवंबर को हुए मतदान में 3,39,0821 वोट हाड़ौती की 17 सीटों पर डाले गए थे. इनमें से भारतीय जनता पार्टी को 15,94,149 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 14,50,145 वोट मिले. वहीं, अन्य, निर्दलीयों व नोटा के खाते में 3,46,527 वोट गए हैं. हाड़ौती में भाजपा को 47.01 और कांग्रेस को 42.77 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि अन्य के खाते में 10.21 प्रतिशत वोट गए हैं.

देखें आंकड़े

दो बागी बचा पाए जमानतःहाड़ौती की 17 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के 34 प्रत्याशी मैदान में थे. इनके अलावा महज दो प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अपनी जमानत बचा पाए हैं. इनमें छबड़ा सीट से निर्दलीय कांग्रेस के बागी नरेश मीणा और मनोहर थाना सीट पर कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक कैलाश मीणा शामिल हैं, दोनों प्रत्याशियों की जमानत बची है. इसके अलावा सभी 92 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है. इनमें भाजपा से बागी होकर डग विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे रामचंद्र सुनारीवाल व बूंदी सीट पर रुपेश शर्मा भी शामिल हैं.

देखें आंकड़े

पढ़ें. गहलोत के घर में ही नहीं चला OPS वाला मास्टर स्ट्रोक, पोस्टल बैलेट में कर्मचारियों ने कांग्रेस से दिखाई बेरुखी

मुश्किल से बचा पाए कांग्रेस प्रत्याशी जमानतःहाड़ौती में केवल झालावाड़ जिले की मनोहर थाना विधानसभा सीट को छोड़कर सभी अन्य सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर हुई है. मनोहर थाना से 7 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से दो प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं, जबकि तीन प्रत्याशी यहां पर अपनी जमानत जब्त करवा चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी नेमीचंद यहां पर तीसरे स्थान पर रहे हैं, इनमें वह बड़ी मुश्किल से जमानत बचा पाए हैं.

देखें आंकड़े
Last Updated : Dec 5, 2023, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details