कोटा.जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर में घुसकर हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. ऐसे में कोटा संभाग के चारों जिले बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ में विरोध प्रदर्शन हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाएं. बारां को बंद रखने की घोषणा भी की गई है.
कोटा में बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और रैली निकालकर आक्रोश जताया. कार्यकर्ताओं ने एसपी आफिस पहुंचकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी एसपी शरद चौधरी को ज्ञापन दिया. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों का एनकाउंटर करने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. कोटा के जिला अध्यक्ष अभिनव सिंह हाडा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. एसपी ऑफिस के बाहर हंगामे के हालात को देखते हुए पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है.