राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा के मंगलम अस्पताल में बंद रही विद्युत सप्लाई, परेशान दिखे मरीज

कोटा के राजकीय मंगलम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगंजमंडी में बिजली नहीं होने के कारण मरीजों को अपनी जांच करवाने के लिए भटकना पड़ा. वहीं, अस्पताल में लगे जरनेटर भी बंद पड़े मिले.

rajasthan news, kota rajkiya hospital matter, कोटा बिजली की समस्या
राजकीय मंगलम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत सप्लाई बंद

By

Published : Mar 3, 2020, 3:59 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).रामगंजमंडी सरकारी अस्पताल की विद्युत विभाग की ओर से विद्युत सप्लाई में मंगलवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कटौती की घोषित की गई थी. अस्पताल में विद्युत सप्लाई नहीं होने से अपनी ब्लड की जांच के लिए मरीजों को प्राइवेट लैब जाने को मजबूर होना पड़ा.

राजकीय मंगलम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विद्युत सप्लाई बंद

पंचायत समिति उपप्रधान मोतीलाल अहीर ने बताया, कि मंगलवार मेरे पिता को जब अस्पताल लाया, तो उनको डॉक्टर ने जांच लिखी. जब जांच करवाने लैब रूम में गए, तो पता चला कि सुबह से अस्पताल में विद्युत सप्लाई बन्द है. तभी अस्पताल कर्मचारियों से जरनेटर की पूछताछ की, तो उन्होंने अस्पताल में 2 जरनेटर उपलब्ध बताए, लेकिन किसी कारण से दोनों बन्द पड़े मिले.

यह भी पढे़ं-कोटा: बंधा गांव के नजदीक मिला अधजला शव, हत्या की आशंका

इस बारे में डॉक्टर हेमराज मीणा ने बताया कि विद्युत सप्लाई डारेक्ट जीएसएस से है, लेकिन मंगलवार किसी कारण वश लाइट नहीं रही और जरनेटर कुछ दिन पहले ही सेट किया है, तो उसका कनेक्शन अभी हुआ नहीं है. डॉ. मीणा ने बताया कि विद्युत सप्लाई डारेक्ट जीएसएस से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details