राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दशहरा मेले में झूला व्यवसायियों का आरोप, पुलिस ने की मारपीट, बाजार बंद रखने का निर्णय - कोटा दशहरा मेला खबर

कोटा में दशहरा मेला के बाद झूला व्यवसायियों ने पुलिस अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही महिलाओं से भी धक्का-मुक्की का आरोप है. इसके विरोध में बुधवार शाम 5 बजे से आठ बजे तक झूला बाजार बंद रखने का निर्णय किया गया.

झूला व्यवसाई मारपीट खबर, swingers beating news

By

Published : Oct 9, 2019, 3:27 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 3:36 PM IST

कोटा. शहर में राष्ट्रीय दशहरा मेला में मंगलवार को रावण दहन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधिकारी ने जाप्ते के साथ झूला बाजार में पहुंचकर, झूला व्यवसायियों पर कहर बरपाया. उन्होंने झूला लगाने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट की. साथ ही महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की का भी आरोप है. इसके विरोध में बुधवार शाम 5 बजे से आठ बजे तक झूला बाजार बंद रखने का निर्णय किया गया.

दशहरा मेला के झूला व्यवसाइयों के साथ पुलिस ने की मारपीट

जानकारी के अनुसार झूला बाजार में मंगलवार को रावण दहन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधिकारी दिलीप सैनी पुलिस जाप्ते के साथ झूला मार्केट में आए और एक एक झूले का निरीक्षण करने लगे. किसी का झूला एक फिट आगे दिखा तो मारपीट शुरू कर दी. मौत के कुएं के टिकिट काउंटर पर बैठे कर्मचारी की भी पुलिस ने लाठी से पिटाई कर दी. जिसके बाद गल्ला नीचे फेंक दिया. चाकरी झूला लगाने वाली महिला अख्तरी बेगम ने बताया कि, मंगलवार को पुलिस वालों ने खूब परेशान किया. इनका कहना है कि, नगर निगम से हमनें जो रसीद कटवाई है उसका क्या.

पढ़ें: धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान 10 की मौत, 7 के शव बरामद 3 लापता

वहीं गुब्बारा शूटिंग की दुकान लगाने वाले नें बताया कि, रात को एडिशनल एएसपी साहब आए और हमारी दुकाने बंद कर दीं. जिसके बाद हमारे साथ मारपीट भी की. इसके साथ ही हमारी बंदूकें ले गए. वहीं शूटिंग की दुकान लगाने वाली महिला का भी यही आरोप है कि, उन्होंने मेरे साथ धक्का मुक्की की और मेरी सभी बंदूकें ले गए. ऐसे में हम कैसे धंधा करें. वहीं झूला व्यवसायियों में इस मामले को लेकर आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने बताया कि किस तरह साहब ने उन पर कहर बरपाया.

Last Updated : Oct 9, 2019, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details