कोटा. शहर में राष्ट्रीय दशहरा मेला में मंगलवार को रावण दहन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधिकारी ने जाप्ते के साथ झूला बाजार में पहुंचकर, झूला व्यवसायियों पर कहर बरपाया. उन्होंने झूला लगाने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट की. साथ ही महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की का भी आरोप है. इसके विरोध में बुधवार शाम 5 बजे से आठ बजे तक झूला बाजार बंद रखने का निर्णय किया गया.
जानकारी के अनुसार झूला बाजार में मंगलवार को रावण दहन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधिकारी दिलीप सैनी पुलिस जाप्ते के साथ झूला मार्केट में आए और एक एक झूले का निरीक्षण करने लगे. किसी का झूला एक फिट आगे दिखा तो मारपीट शुरू कर दी. मौत के कुएं के टिकिट काउंटर पर बैठे कर्मचारी की भी पुलिस ने लाठी से पिटाई कर दी. जिसके बाद गल्ला नीचे फेंक दिया. चाकरी झूला लगाने वाली महिला अख्तरी बेगम ने बताया कि, मंगलवार को पुलिस वालों ने खूब परेशान किया. इनका कहना है कि, नगर निगम से हमनें जो रसीद कटवाई है उसका क्या.