करौली. जिले के हिण्डौन सिटी के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी की नाबालिग लड़की 13 दिन पहले अपहरण को हो गया था. जिसे पुलिस ने नाबालिग का राजकीय चिकित्सालय में शनिवार को दुष्कर्म की पुष्टि को लेकर मेडिकल परीक्षण करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
करौली: 13 दिन पहले अपहृत की गई नाबालिग को पुलिस ने पंजाब से किया दस्तयाब
करौली के हिण्डौन सिटी से 13 दिन पहले नाबालिग का लड़की का अपहरण को हो गया था. जिसको को पुलिस ने पंजाब के साहिबजादा के अजित नगर से दस्तयाब किया है.
कोतवाली एएसआई टीकम चन्द ने बताया कि इस मामले में विगत 19 मई को नाबालिग बालिका के पिता ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.जिसमें एक आरोपी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उल्लेखित किया कि 18 मई को दोपहर तीन बजे घर से किसी कार्य के लिए बाहर गई हुई उसकी नाबालिग पुत्री को धौलपुर जिले के बथुआ खोह निवासी हाकिम मीणा ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया.
वही इस मामले में साइबर टीम ने पीड़िता व आरोपी के मोबाइल के लोकेशन की जानकारी लगाने में जुटी रही.जिसके बाद साइबर ने अपहरण नाबालिग को पंजाब के साहिबजादा के अजीतसिंह नगर में होने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद कोतवाली थाने में कार्यरत एएसआई टीकम सिंह,हेड कॉन्स्टेबल हरिओम,महिला कांस्टेबल ओमवती की विशेष टीम बनाकर रवाना किया.कोतवाली पुलिस ने बालिका को दस्तयाब कर शुक्रवार को हिण्डौन लेकर आई.जिसके बाद बालिका का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल परीक्षण कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.