राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : अमझार नदी में डूबने से युवक की मौत - death

कोटा के मोड़क थाना क्षेत्र के अमझार नदी का कूकड़ा खुर्द एनीकट को पार करते समय एक युवक बह गया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन कर युवक के शव को निकाल लिया गया.

one dies due to drowning in Amjhar river

By

Published : Aug 3, 2019, 8:29 PM IST

रामगंज मंडी (कोटा).रामगंजमंडी तहसील के मोड़क थाना क्षेत्र के एक युवक का पैर अमझार नदी के एनीकट को पार करते समय फिसल गया. जिससे युवक पानाी में गिर गया. जिसका शव शनिवार को कोटा एस डी आर एफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया.

अमझार नदी में डूबने से युवक की मौत

जानकारी के अनुसार मोड़क थाना क्षेत्र के कमलपुरा निवासी राजेन्द्र उर्फ बक्सी पिता फूलचंद शुक्रवार शाम को कुकड़ा खुर्द अमझार नदी के एनीकट को पार करते समय युवक का पैर फिसल गया और युवक नदी के गहरे पानी में गिर गया. जिसके बाद युवक की नदी में मौजूद झाड़ियों में उलझ जाने से युवक की मृत्यु हो गई.

यह भी पढ़ें :प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

सूचना पर मोड़क थाना प्रभारी भरतसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद थाना प्रभारी ने कोटा एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम को सूचना दी. सूचना पर कुछ समय बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और शनिवार सुबह साढ़े 6 बजे रेस्क्यू टीम ने राजेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला.

पुलिस ने शव को मोड़क अस्पताल पहुंचाया. वहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दियाहै.

ABOUT THE AUTHOR

...view details