राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: NSUI ने बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया PM का जन्मदिन

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को एनएसयूआई कार्यकर्ता बेरोजगारी दिवस के रूप मना रहे हैं. इसी क्रम में उन्हेंने पाली में भी टी स्टॉल, नाश्ता सेंटर और पंचर की दुकान पर काम कर केंद्र सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.

kota news rajasthan news
कोटा में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 17, 2020, 8:56 PM IST

कोटा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को एनएसयूआई कार्यकर्ता बेरोजगारी दिवस के रूप मना रहे हैं. इसी के तहत जिले में भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक के नेतृत्व में बेरोजगार दिवस मनाया. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर टी स्टॉल, नाश्ता सेंटर और पंचर की दुकान पर काम कर अपना विरोध जताया.

कोटा में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन भाजपा सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है. भाजपा सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है. आज बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या कर रहे हैं या जुर्म की राह पर चल पड़े हैं. इसलिए वर्तमान की जो स्थिति है उसमें युवा बेरोजगारी से त्रस्त हैं और केंद्र सरकार को दिखने के आज का दिन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस दिन रूप में मनाया है.

ये भी पढ़ेंःकोटा: वकीलों ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार, कहा- पहले की तरह सुचारू चले कोर्ट में काम

इस मौके पर ‌यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष तरुण चतुर्वेदी, हिमांशु रावत, NSUI पूर्व विधानसभा अध्यक्ष लाडपुरा मनीष पारेता, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा, दक्षिण कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष जयेश श्रृंगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भास्कर नागर, NSUI जिला महासचिव अंकित पांचाल और पूर्व छात्रसंघ सचिव योगेश चावला उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details