राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: नगर निगम चुनावों के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, एक भी नामांकन नहीं हुआ दर्ज - कोटा नगर निगम चुनाव

कोटा उत्तर और दक्षिण में होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. लेकिन पहले दिन एक भी प्रत्याशी अपने नामांकन को दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालयों नहीं पहुंचा. दिनभर रिटर्निंग ऑफिसर प्रत्याशियों के आने का इंतजार करते रहे.

kota news, rajasthan news
कोटा नगर निगम चुनावों के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

By

Published : Oct 14, 2020, 10:54 PM IST

कोटा.कोटा उत्तर और दक्षिण में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. हालांकि, पहले दिन एक भी प्रत्याशी अपने नामांकन को दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालयों तक नहीं पहुंचा. रिटर्निंग ऑफिसर दिनभर प्रत्याशियों के आने का इंतजार करते रहे. वहीं, रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से करीब 100 से ज्यादा संभावित प्रत्याशी फॉर्म को लेकर गए हैं. कोटा उत्तर के लिए 7 और कोटा दक्षिण के लिए 8 जगह रिटर्निंग ऑफिसर नामांकन ले रहे हैं. ये प्रक्रिया 19 अक्टूबर तक जारी रहेगी. लेकिन, 18 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते नामांकन नहीं लिए जाएंगे.

कोटा नगर निगम चुनावों के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

दोनों पार्टियों ने नहीं खोले अपने पत्ते..

नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस का ही दमखम हमेशा नजर आया है. ऐसे में इस बार अभी तक दोनों ही पार्टियों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उन्होंने पार्षद प्रत्याशियों के लिए किसी भी तरह की कोई सूची जारी नहीं की है. इसी के चलते अभी तक नामांकन नहीं हुए हैं. क्योंकि अन्य प्रत्याशी भी ये देख रहे हैं कि पहले बीजेपी और कांग्रेस से उन्हें टिकट मिलता है या नहीं. टिकट नहीं मिलने पर कुछ लोग निर्दलीय ताल ठोकेंगे.

ये भी पढ़ेंःकोटा: ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, देखते ही देखते धू-धूकर जलने लगा गेहूं से भरा ट्रक

कांग्रेस का जयपुर और बीजेपी का कोटा में चला मंथन..

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और प्रदेश नेतृत्व का कांग्रेस की सूची को लेकर जयपुर में लंबा मंथन चल रहा है. कोटा शहर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी भी बीते दिनों से वहीं हैं. जबकि, बीजेपी ने बुधवार को अपनी सूची को लेकर कोटा में मंथन किया. बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने कोटा के लिए नियुक्त किए समन्वयक राजेंद्र राठौड़, कोटा दक्षिण प्रभारी अर्जुनलाल मीणा और दक्षिण की प्रभारी किरण माहेश्वरी भी कोटा पहुंच चुके हैं. यहां पर वो विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी और भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details