कोटा. जिले के इटावा नगर के गैंता रोड स्थित एक बाड़े में बंद करीब 45 से 50 भेड़ों पर अज्ञात जानवर के हमला कर उन्हें मार देने का मामला सामने आया है. सुबह जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो घटना का पता चला और देखा कि बाड़े में मौजूद भेड़ैं मरी हुई पड़ी हैं. थोड़ी देर बाद भेड़ मालिक हेमराज मौके पर पहुंचे तो देखा कि भेड़ों पर अज्ञात जानवर के दाढ़ के निशान हैं. जिसके चलते इन भेड़ों की मौत हुई है.
वहीं वार्ड वासियों ने अज्ञात जानवर से हुए हमले की आशंका से भेड़ों की मौत पर पीड़ित को मुआवजा दिलाने की मांग की है. जानकारी के अनुसार गैंता रोड के वार्ड 1 में आबादी के बीच स्थित एक बाड़े में भेड़े बंद थी. जहां रात के समय किसी जानवर के हमला करने और भेड़ों की गर्दन को नोंचने के चलते इनकी मौत की आशंका जताई जा रही है.