राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JoSAA Counselling 2021 : IIT व NIT के प्रवेश के लिए मॉक सीट आवंटन 24 को, अंतिम सेव च्वॉइस होगी ऑटो लॉक - JEE ADVANCED

JoSAA काउंसलिंग के तहत स्टूडेंट्स IIT व NIT में प्रवेश ले सकते हैं. जोसा काउंसलिंग में स्टूडेंट्स कॉलेज की च्वॉइस को 24 अक्टूबर सुबह 11 बजे से लॉक कर सकते हैं. विद्यार्थियों ने कॉलेज च्वॉइस को 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक लॉक नहीं करने पर अंतिम सेव च्वॉइस स्वतः ही ऑटोलोक हो जाती है.

JoSAA Counselling 2021, Kota news
JoSAA काउंसलिंग

By

Published : Oct 23, 2021, 3:31 PM IST

कोटा.देश के IIT, NIT, IIIT और GFTI की कुल 114 कॉलेजों की 52453 सीटों के लिए जोसा की ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है. विद्यार्थी 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेज की च्वॉइस भर सकते हैं. ज्वाइंस सीट काउंसलिंग का द्वितीय मॉक सीट एलोकेशन 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा.

कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थी जोसा काउंसलिंग में भरी हुई च्वॉइस को 24 अक्टूबर सुबह 11 बजे से लॉक कर सकते हैं. विद्यार्थियों ने कॉलेज चुनने के लिए 25 अक्टूबर शाम 5 बजे तक लॉक नहीं करने पर अंतिम सेव च्वॉइस स्वतः ही ऑटोलोक हो जाती है. जिसके बाद 27 अक्टूबर को सीट आवंटित होने पर विद्यार्थियों को 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर फीस जमा और दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों में विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई-मेन और एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का प्रवेश पत्र शामिल हैं.

यह भी पढ़ें.पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 : चार पारियों में 16 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जयपुर और दौसा में इंटरनेट ठप

ओबीसी और ई-डब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2021 के बाद का होना अनिवार्य है. संबंधित दस्तावेजों के प्रारूप जोसा काउंसलिंग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. जोसा काउंसलिंग बिजनस रूल के अनुसार कैटेगरी संबंधित दस्तावेज नहीं देने पर संबंधित कैटेगरी वाले विद्यार्थी का आवंटन निरस्त करते हुए उसे आगामी काउंसलिंग राउंड में सामान्य श्रेणी से सीआरएल के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी.

बता दें कि पहले जारी किए गए प्रथम मॉक सीट अलोकेशन में कुल 1 लाख 32 हजार 404 स्टूडेंट्स विद्यार्थियों ने 1 करोड़ 27 लाख 40 हजार 554 च्वाइसेस भरी थी. इस साल जोसा काउंसलिंग छह राउण्ड में संपन्न होगी. इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 114 कॉलेजों के 708 प्रोग्राम्स की च्वॉइस को भरने का विकल्प दिया गया है. प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे घोषित किया जाएगा.

आवश्यक रूप से चॉइस चेक करे स्टूडेंट्स

काउंसलिंग एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि द्वितीय मॉक सीट आवंटन के बाद स्टूडेंट्स अपनी भरी हुई कॉलेज च्वॉइस को अंतिम बार अवश्य चेक कर लें कि उन्हें द्वितीय मॉक सीट आवंटन में जिस कॉलेज ब्रांच का आवंटन हुआ है. उनसे ऊपर कोई ऐसी कोई च्वाइस तो नहीं है, जो मिली ब्रांच से प्राथमिकता में कम हो और मिली ब्रांच से नीचे कोई कॉलेज ब्रांच की च्वॉइस ऐसी तो नहीं है, जो उस मिली ब्रांच से प्राथमिकता में ऊपर भरनी थी क्योंकि एक बार लॉक करने पर भरी ब्रांच में कोई बदलाव संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details