इटावा (कोटा).जिले के इटावा इलाके की ख्वावदा पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना सामने आई है. नेशनल हाईवे 70 पर बड़ोद के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कोटा के तरफ से आ रही ब्लैक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश पहुंचे थे. इन बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच भी की. वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाइक से इटावा की तरफ निकल गए.
हालांकि घटना में किसी तरह की लूट को अंजाम नहीं दिया गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो (Itawa petrol pump firing recorded in CCTV) गई. सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश फायरिंग करते नजर आए. घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. साथ ही पेट्रोल पंप पर कार्मिकों से भी पड़ताल की जा रही है और हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि जब ये लड़के पेट्रोल भरवाने के लिए आए, तब उनसे कहा कि यहां पर नोजल खराब है. उनसे दूसरे फ्यूल पंप पर चले जाने को कहा गया.