राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Firing at Itawa petrol pump: बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर की फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - Miscreants open fire at Itawa petrol pump

कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में स्थित ख्वावदा पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बदमाश इस बात से नाराज हो गए थे कि उन्हें दूसरे पंप पर जाने को कहा गया. इससे गुस्साए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर (Miscreants open fire at Itawa petrol pump) दी. एक गोली एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के पास से निकली. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

Miscreants open fire at Itawa petrol pump
बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर की फायरिंग

By

Published : Mar 31, 2022, 4:09 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 11:24 PM IST

इटावा (कोटा).जिले के इटावा इलाके की ख्वावदा पेट्रोल पंप पर फायरिंग की घटना सामने आई है. नेशनल हाईवे 70 पर बड़ोद के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कोटा के तरफ से आ रही ब्लैक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश पहुंचे थे. इन बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच भी की. वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाइक से इटावा की तरफ निकल गए.

हालांकि घटना में किसी तरह की लूट को अंजाम नहीं दिया गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो (Itawa petrol pump firing recorded in CCTV) गई. सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश फायरिंग करते नजर आए. घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. साथ ही पेट्रोल पंप पर कार्मिकों से भी पड़ताल की जा रही है और हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि जब ये लड़के पेट्रोल भरवाने के लिए आए, तब उनसे कहा कि यहां पर नोजल खराब है. उनसे दूसरे फ्यूल पंप पर चले जाने को कहा गया.

बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों पर की फायरिंग

पढ़ें:Firing at shopkeeper in Jaipur : ऑटोमोबाइल व्यवसायी पर हफ्ता वसूली के लिए फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

इस बात से नाराज बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली पेट्रोल पंप कार्मिक के नजदीक से निकली. बदमाशों को शक हो गया था कि वहां पर मौजूद एक अन्य व्यक्ति उनका वीडियो बना रहा है. ऐसे में उस पर भी गोलियां चलाई गई और फरार हो गए. हालांकि वह युवक फोन पर बात कर रहा था. करीब 1 मिनट से ज्यादा समय तक बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने एक राउंड फायरिंग की. बताया जाता है कि घटना के समय पंप पर करीब 10 लोग मौजूद थे. गोली किसी को भी लग सकती थी.

Last Updated : Mar 31, 2022, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details