कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके निवासी एक नाबालिग के आत्महत्या का मामला सामने आया है. नाबालिग करीब 16 साल की थी और 10वीं की पढ़ाई कर रही थी. घटना के समय उसके माता-पिता दोनों ही मजदूरी के लिए चले गए थे. शनिवार देर रात को परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी थी. रविवार को शव परिजनों को बिना पोस्टमार्टम के सुपुर्द किया गया है. नाबालिग ने अपने सुसाइड नोट में पारिवारिक विवाद का जिक्र किया है.
थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि नाबालिग ने शनिवार दोपहर सुसाइड कर लिया था. नाबालिग के माता-पिता मजदूरी के लिए निकल गए थे. इस दौरान घर पर उसकी छोटी बहन ही थी. उसके पिता पेंटिंग का काम करते हैं. रात को करीब 8 बजे जब वह घर पहुंचे, तब उन्हें इस घटना का पता चला. शनिवार देर रात को ही परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में उसका शव रखवा दिया था. रविवार को शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.