कोटा.जिले के नहरों में पानी छोड़ने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गिरिराज गौतम के नेतृत्व में मंगलवार को संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अभी हाड़ौती में करीब 80 प्रतिशत किसानों ने फसलों की बुवाई कर चुके हैं.
वहीं ज्ञापन में बारिश नहीं होने को लेकर नहरों में पानी छोड़ने की मांग की गई. कोटा जिले में मानसून ने अभी दस्तक नहीं दी है ऐसे में किसानों की चिंता खेती को लेकर बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने नहरों को चालू करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने बताया कि हाड़ौती मर अस्सी प्रतिशत किसानों ने अपनी फसलों की बुवाई कर दी है, वहीं बारिश नहीं होने के कारण फसलें सूखने लगी हैं. उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त से मांग करने आए है कि पिछले वर्ष अच्छी बारिश होने से बांध लबालब भरे हुए है.