राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: भाजयुमो ने नहरों में पानी छोड़ने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन - अध्यक्ष गिरिराज गौतम

कोटा में नहरों में पानी छोड़ने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष के नेतृत्व में मंगलवार को संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है.

कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, kota news, rajasthan news
भाजपा युवा मोर्चा ने नहरों में पानी छोड़ने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 14, 2020, 10:29 PM IST

कोटा.जिले के नहरों में पानी छोड़ने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष गिरिराज गौतम के नेतृत्व में मंगलवार को संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अभी हाड़ौती में करीब 80 प्रतिशत किसानों ने फसलों की बुवाई कर चुके हैं.

वहीं ज्ञापन में बारिश नहीं होने को लेकर नहरों में पानी छोड़ने की मांग की गई. कोटा जिले में मानसून ने अभी दस्तक नहीं दी है ऐसे में किसानों की चिंता खेती को लेकर बढ़ती जा रही है. जिसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने नहरों को चालू करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.

भाजपा युवा मोर्चा ने नहरों में पानी छोड़ने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने बताया कि हाड़ौती मर अस्सी प्रतिशत किसानों ने अपनी फसलों की बुवाई कर दी है, वहीं बारिश नहीं होने के कारण फसलें सूखने लगी हैं. उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त से मांग करने आए है कि पिछले वर्ष अच्छी बारिश होने से बांध लबालब भरे हुए है.

पढ़ें:किसान संघ भी आंदोलन की राह पर, जिला मुख्यालय से गांव तक चलाएगा 'अभियान'

जिससे दाई ओर से बाई ओर की मुख्य नहरों में पानी छोड़ा जाए, जिससे फसलों को बचाया जा सकता है. गिर्राज गौतम ने सरकार से मांग की है कि जिन किसानों की फसलें खराब हो चुकी हैं, उनको मुआवजा दिलाया जाए.

गिर्राज गौतम ने बताया की संभागीय आयुक्त ने आश्वासन किया है कि किसानों के हित में सरकार को अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द नहरें चालू नहीं होती हैं तो आगे आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details