कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश विदेश के 499 शहरों के 4000 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी 2023 की परीक्षा आयोजित कर रही है. परीक्षा 2:00 बजे से शुरू हो गई. इसके लिए 1:30 बजे तक का समय विद्यार्थियों को दिया गया था. इक्के दुक्के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी लेट भी पहुंचे थे, लेकिन पांच मिनट लेट होने पर उन्हें परमिट किया गया, जबकि इससे ज्यादा देरी होने पर विद्यार्थियों को बैरंग लौटा दिया गया है. अब यह परीक्षा 5:30 बजे तक चलेगी. ऐसे में तपती दोपहरी में विद्यार्थियों के साथ उनके पैरंट्स की भी परीक्षा हो रही है.
पूरे राजस्थान में करीब 354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और यह सभी स्कूल में बने हैं. राजस्थान में जयपुर में सबसे ज्यादा 105 परीक्षा केंद्र हैं. दूसरे नंबर पर कोटा के 41 विद्यालयों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर करीब 20 हजार विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं, जबकि रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या 20496 थी. परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के पेरेंट्स स्कूलों के आसपास ही रुक गए हैं. ये लोग जहां पर छाया मिली वहां पर या तो बैठ गए हैं या फिर इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा 5:30 बजे तक चलेगी. ऐसे में इन सबकी भी परीक्षा यह धूप ले रही है. आपको बता दें कि नीट यूजी 2023 के जरिए 105000 के आसपास मेडिकल सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा.