कोटा. केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. जिसे पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हेमराज मीणा की पत्नी मधुबाला मीणा ने सरकार का स्वागत योग्य कदम बताया. मधुबाला मीणा का कहना है कि धारा 370 को बहुत पहले हट जाना चाहिए था. लेकिन किसी ने इस पर पहले ध्यान ही नहीं दिया. मोदी सरकार ने इस कदम को उठाया, जो कि स्वागत योग्य है.
अनुच्छेद 370 खत्म होने पर कोटा में शहीद की पत्नी ने कहा-शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने वाला कदम - Article 370
केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया. इस पर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हेमराज मीणा के परिजनों ने कहा कि अब घाटी में शांति होगी. यह शहीदों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि देने वाला है.
धारा 370 खत्म होने पर शहीद की पत्नी ने कहा- शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने वाला कदम
पढ़ें- आज लोकसभा में पेश होगा जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल
शहीद की पत्नी मधुबाला मीणा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि जम्मू और कश्मीर की धारा 370 हटने से आतंकवाद खत्म होगा और हमले भी बंद होंगे. जिससे घाटी में शांति कायम होगी. वहीं अब बाहर के लोग भी कश्मीर में संपत्ति खरीद सकेंगे. साथ ही कश्मीरी पंडितों को भी सम्मान मिलेगा. यह सब शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने वाला कदम है.
Last Updated : Aug 6, 2019, 12:18 PM IST