रामगंजमंडी (कोटा).ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना कोटा के मोड़क थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच कर शव अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अभी शव की शिनाख्त करने में जुटी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार युवक मंदबुद्धि था और आस-पास के इलाके में घूम फिर कर गुजर बसर करता था.
पुलिस ने मृतक का शव मोड़क सीएचसी मोर्चरी में रखवा दिया है. मोड़क थाना सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चंद मीणा ने बताया कि रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पोल नम्बर 865 / 22 पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है. जिसके बाद पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंची. मृतक का शव अपलाइन के पास मिला. पुलिस ने मौके पर शव का पंचनामा बनाया. पुलिस फिलहाल मृतक की शिनाख्त में जुटी है. थानाधिकारी ने बताया कि अगर मृतक के परिजन नहीं मिलते हैं तो फिर पुलिस की तरफ से ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.