राजस्थान

rajasthan

RTS अधिकारी की FB आईडी हैक, बीमारी का हवाला देकर 80 रिश्तेदारों-मित्रों से मांगे पैसे

By

Published : Feb 11, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 2:07 PM IST

कोटा के लाडपुरा तहसीलदार गजेंद्र सिंह का फेसबुक अकाउंट हैकर कर उनके परिचितों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है. तहसीलदार जब लोगों को मैसेज कर रहे थे कि उनकी आईडी हैक हो गई है तो हैकर उन मैसेज को डिलीट कर रहा था. हैकर ने उनके अकाउंट से सभी को मैसेज किया कि उन्हें पैसे की जरूरत है. इसके लिए उसने लोगों को तीन नंबर मैसेज किए जो ई-वॉलेट से जुड़े हुए थे.

तहसीलदार गजेंद्र सिंह की आईडी हैक,  Tehsildar Gajendra Singh fb ID hack
तहसीलदार गजेंद्र सिंह की आईडी हैक

कोटा. सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. कोटा में करीब 100 से ज्यादा लोगों की फेसबुक आईडी को हैक करके उनके परिचितों से पैसे मांगने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब ताजा मामला कोटा में लाडपुरा तहसीलदार का आया है.

तहसीलदार गजेंद्र सिंह की FB आईडी हैक

जिनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया और उनके परिचितों से अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे मांगे गए हैं. ऐसे में तहसीलदार ने इस मामले में नयापुरा पुलिस को शिकायत दी है. वहीं, उनका कहना है कि हैकर इतना तकनीकी जानकार था कि वह उनको खुद के ही अकाउंट को ऑपरेट नहीं करने दे रहा था.

मामला लाडपुरा के तहसीलदार गजेंद्र सिंह का है, जो 9 फरवरी की रात को अपने ऑफिस में बैठे हुए थे. इसी दौरान करीब 8:30 बजे उनको एक परिचित का फोन आया और उनसे कहा कि वे किस समस्या में आ गए हैं, जो फेसबुक अकाउंट के जरिए पैसे की डिमांड कर रहे हैं. इस पर गजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें पैसे की कोई आवश्यकता नहीं है.

पढ़ें- रूद्राक्ष हत्याकांड में आरोपी अनूप पाडिया को एक मामले में 5 साल की सजा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाए गए आदेश

इस पर उन्होंने तुरंत अपना फेसबुक मैसेंजर खोला तो सामने आया कि करीब 400 से 500 लोगों को एक हैकर ने मैसेज भेजा हुआ था. जिनमें से करीब 70 से 80 लोगों से तो पैसे की डिमांड भी परिचित के बीमार होने या अर्जेंट पैसे की जरूरत होने का हवाला देकर की गई थी. इसमें हैकर ने दिल्ली में होने, जयपुर में होने, एटीएम काम नहीं करने, अकाउंट काम नहीं करने सहित अलग-अलग बहाने बनाए हैं.

रात तक बैठकर किए लोगों को फोन

तहसीलदार गजेंद्र सिंह ने बताया कि जब मैं फेसबुक मैसेंजर को खोल कर लोगों को मैसेज कर रहा था कि मेरी आईडी हैक हो गई है, तो हैकर तुरंत उन मैसेज को डिलीट कर रहा था. इसके बाद उन्होंने अपने परिचितों को फोन कर कहा कि वह अपनी अपनी फेसबुक वॉल पर डालें कि मेरी आईडी हैक हो गई है. साथ ही जिन लोगों से फेसबुक मैसेंजर के जरिए हैकर ने पैसों की डिमांड की थी. उनको देर रात तक फोन करके मना किया कि उन्हें किसी तरह की कोई जरूरत नहीं है और उनकी आईडी हैक हो गई है.

पढ़ें- रूद्राक्ष हत्याकांड में आरोपी अनूप पाडिया को एक मामले में 5 साल की सजा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाए गए आदेश

तीन मोबाइल नंबर दिए जिनके जरिए मांग रहा था पैसे

तहसीलदार गजेंद्र सिंह का कहना है कि हैकर ने तीन मोबाइल नंबर दिए, जो ई-वॉलेट से जुड़े हुए थे. जिन पर वह पैसे की डिमांड लोगों से कर रहा था. ऐसे में उन्होंने तीनों मोबाइल नंबर पुलिस को शिकायत में दे दिए हैं. जिससे हैकर के बारे में पता लगाया जा सके.

Last Updated : Feb 11, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details