कोटा. सोशल मीडिया के जरिए ठगी करने के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. कोटा में करीब 100 से ज्यादा लोगों की फेसबुक आईडी को हैक करके उनके परिचितों से पैसे मांगने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब ताजा मामला कोटा में लाडपुरा तहसीलदार का आया है.
जिनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया और उनके परिचितों से अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे मांगे गए हैं. ऐसे में तहसीलदार ने इस मामले में नयापुरा पुलिस को शिकायत दी है. वहीं, उनका कहना है कि हैकर इतना तकनीकी जानकार था कि वह उनको खुद के ही अकाउंट को ऑपरेट नहीं करने दे रहा था.
मामला लाडपुरा के तहसीलदार गजेंद्र सिंह का है, जो 9 फरवरी की रात को अपने ऑफिस में बैठे हुए थे. इसी दौरान करीब 8:30 बजे उनको एक परिचित का फोन आया और उनसे कहा कि वे किस समस्या में आ गए हैं, जो फेसबुक अकाउंट के जरिए पैसे की डिमांड कर रहे हैं. इस पर गजेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें पैसे की कोई आवश्यकता नहीं है.
इस पर उन्होंने तुरंत अपना फेसबुक मैसेंजर खोला तो सामने आया कि करीब 400 से 500 लोगों को एक हैकर ने मैसेज भेजा हुआ था. जिनमें से करीब 70 से 80 लोगों से तो पैसे की डिमांड भी परिचित के बीमार होने या अर्जेंट पैसे की जरूरत होने का हवाला देकर की गई थी. इसमें हैकर ने दिल्ली में होने, जयपुर में होने, एटीएम काम नहीं करने, अकाउंट काम नहीं करने सहित अलग-अलग बहाने बनाए हैं.