राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा अध्यक्ष ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का ट्रैक्टर से दौरा - om birla news

कोटा दौरे पर आए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर जलमग्न क्षेत्र का जायजा लिया. जहां, बिड़ला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी की.

flood affected area , बाढ़ प्रभावित क्षेत्र

By

Published : Aug 16, 2019, 4:47 PM IST

कोटा. जिले के दौरे पर आए हुए कोटा-बूंदी से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जहां, बिड़ला ने अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर जल मग्न बस्तियों और कॉलोनियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने लोगों से बातचीत भी की. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला के साथ लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल और कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ट्रैक्टर पर सवार रहे. साथ ही उन्होंने नदी नालों के बढ़ते जल स्तर पर भी चिंता जताई है.

ओम बिड़ला का बाढ़ प्रभावित इलाकों का ट्रैक्टर से दौरा

जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल और ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने बिड़ला को बाढ़ की वर्तमान स्थिति और उठाए गए कदमों की जानकारी दी. इस दौरान बिड़ला ने राहत अभियान की समीक्षा के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से भी फोन पर बात की. वहीं, बिड़ला ने लोगों की मदद को लेकर मुख्य सचिव से त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है.

पढ़ें-गांधी का 'लोटा' मंदिर में रखते थे जवाहर, उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आज भी सुरक्षित है अमानत

वहीं, बिड़ला ने इस दौरान मीडिया से कहा कि उन्होंने क्षेत्र का दौरा करके संभागीय आयुक्त और मुख्य सचिव को बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ ही उन्हें भोजन और चिकित्सा की पर्याप्त सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही प्रशासन को जल निकासी करने के निर्देश दिए हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात नहीं बन सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details