कोटा.जिले केविश्वविद्यालय में सोमवार को लॉ कॉलेज के छात्रों ने अगली कक्षाओं में छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने की मांग को लेकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश नहीं करने देने पर छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर हंगामा किया गया.
कोटा में लॉ कॉलेज के छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन वहीं लॉ कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है कि कॉलेज के छात्रों में असमंजस की स्तिथि पैदा हो रही है. साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी से यह मांग की है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करें जिससे छात्रों का भविष्य न बिगड़े. साथ ही उनकी ओर से यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स रद्द होने का सिलसिला जारी, सोमवार को 34 में से 27 फ्लाइट्स ने ही भरीं उड़ानें
प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से समझाइश की और 4 छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिलने के लिए भेजा गया. छात्रों ने लॉ कॉलेज के छात्रों को सेमेस्टर वाइज अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग को लेकर कोटा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन दिया गया.
नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने खारिज किए पुराने आवेदन, नए फॉर्मेट से दोबारा लिए जाएंगे फार्म..
नगर निगम चुनावों का कार्यक्रम घोषित हो चुका है. इसके बाद शहर में बीजेपी और कांग्रेस भी अब पार्षद प्रत्याशियों का चयन करने में जुट गई है. कांग्रेस से टिकट चाहने के इच्छुक लोग जयपुर में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से मिलने पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने पहले के आवेदनों को खारिज करते हुए अब दोबारा से नए फार्मेट में आवेदन लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इसके लिए प्रोफार्मा बनाया गया है. जिसके जरिए ही नए आवेदन लिए जा रहे हैं.