कोटा.पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने मस्जिद पर दंगा रोकने के लिए पुलिस फोर्स तैनात करने की बात कही है. यह बयान गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए दिया.
गृहमंत्री और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाषण देते हुए गंगापुर में हुए जुलूस पर पथराव के मामले का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जुलूस पर मस्जिद से पत्थर फेंके गए हैं. हमारे टाइम भी जुलूस निकलते थे. लेकिन हम अपनी तरफ से मोर्चा लगाने के लिए पुलिस को सबसे पहले मस्जिद पर खड़ा करते थे. मोर्चा लेने के लिए हथियार सहित पुलिस खड़ी रहती थी. ताकि कहीं से कोई हमला हो तो वहीं से उसे रोका जा सके. लेकिन कांग्रेस ने तो उन्हें आजाद कर दिया.