राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जुलूस पर पत्थरबाजी को लेकर कटारिया का विवादित बयान

पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विवादित बयान देते हुए जुलूस के समय पत्थरबाजी रोकने के लिए पहले ही मस्जिद पर पुलिस फोर्स तैनात करने की बात कही है. यह बयान गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए दिया है.

गुलाबचंद कटारिया नया बयान, former home minister of rajasthan, Mosque BJP procession kota, कोटा लेटेस्ट खबर, kota latest news

By

Published : Sep 6, 2019, 11:14 AM IST

Updated : Sep 6, 2019, 11:21 AM IST

कोटा.पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने मस्जिद पर दंगा रोकने के लिए पुलिस फोर्स तैनात करने की बात कही है. यह बयान गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए दिया.

संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर जनता को संबोधित करते हुए कटारिया

गृहमंत्री और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भाषण देते हुए गंगापुर में हुए जुलूस पर पथराव के मामले का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जुलूस पर मस्जिद से पत्थर फेंके गए हैं. हमारे टाइम भी जुलूस निकलते थे. लेकिन हम अपनी तरफ से मोर्चा लगाने के लिए पुलिस को सबसे पहले मस्जिद पर खड़ा करते थे. मोर्चा लेने के लिए हथियार सहित पुलिस खड़ी रहती थी. ताकि कहीं से कोई हमला हो तो वहीं से उसे रोका जा सके. लेकिन कांग्रेस ने तो उन्हें आजाद कर दिया.

पढ़ें- गहलोत के बयान पर कटारिया का पलटवार...कहा- भ्रष्टाचार की पैदाइश कांग्रेस शासन में ही हुई

इसके साथ ही कटारिया ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ही ऐसी सरकार रही है, जिसके 5 साल के कार्यकाल में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है. पिछली किसी की भी सरकार रही हो सब पर आरोप लगे हैं. कटारिया ने कहा कि जो ईमानदारी के रास्ते पर चलता है. वहीं बेईमानों को पकड़ने की हिम्मत कर पाता है.

Last Updated : Sep 6, 2019, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details