रामगंजमंडी (कोटा).सातलखेड़ी की एसआई इंडस्ट्रीज कोटा स्टोन खदान में ट्रक में पत्थर लोड करते समय चोट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई. सूचना पर सुकेत थाना सब इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह मोके पर पहुचें. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं मजदूर के मौत के बाद अन्य मजदूरों ने मौके पर मुआवजे के लिए हंगामा कर दिया. जिसके बाद पुलिस और कंपनी के अधिकारियों मजदूरों समझाइस देकर मामले को शांत करवाया.
पुलिस ने मजदूरों से लिए बयान के आधार पर बताया कि सुकेत निवासी मोहम्मद इदरीश बुधवार सुबह 9:00 बजे खदान में कटे हुए मोटे पत्थर को ट्रक में भरने का कार्य कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और सिर पर ले रखा पत्थर उसके शरीर पर गिर गया इससे वह गंभीर घायल हो गया. घटना के उसे तुरंत झालावाड़ चिकित्सालय ले जाया गया. जहां अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.