राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023 में आवेदन करने से चूके विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, NTA ने दोबारा शुरू किया आवेदन, 16 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई - एनटीए ने दोबारा शुरू किया आवेदन

JEE MAIN 2023 के अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. NTA ने बुधवार को दोबारा रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दिया है. अब जो अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए हैं वह 16 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे.

kota jee main 2023
एनटीए ने दोबारा शुरू किया आवेदन, 16 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई

By

Published : Mar 15, 2023, 4:03 PM IST

कोटा. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के अप्रैल सेशन के लिए 6 से 12 अप्रैल के बीच में परीक्षा आयोजित होनी है. जिसके लिए 12 मार्च देर रात 9:00 बजे रजिस्ट्रेशन बंद हो गया था, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कई ईमेल विद्यार्थियों ने की हैं. जिनमें उन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाने की जानकारी दी थी. ऐसे में सभी स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है, उनके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा ऑनलाइन आवेदन खोला है.

इस बार हुए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशनःनेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) को आयोजित कर रही है. इसके लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन इस साल हुए हैं. जनवरी सेशन के लिए एग्जाम हो चुका है. जबकि अप्रैल सेशन के लिए 6 से 12 अप्रैल के बीच में परीक्षा आयोजित होनी हैं. जिसके लिए 12 मार्च देर रात 9:00 बजे रजिस्ट्रेशन बंद हो गया था, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को कई ईमेल विद्यार्थियों ने की है. जिनमें उन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाने की जानकारी दी थी. ऐसे सभी स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है, उनके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोबारा ऑनलाइन आवेदन खोल दिया है.

ये भी पढ़ेंःJEE MAIN 2021: जयपुर के ऑल इंडिया टॉपर मृदुल अग्रवाल ने बताया पढ़ाई के दौरान तनाव से दूर रहने का तरीका

रजिस्ट्रेशन विंडो दो दिन खुला रहेगाःकोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पहले से तय समय सीमा में आवेदन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को राहत देते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार को दोबारा से रजिस्ट्रेशन विंडो को ओपेन किया है. यह रजिस्ट्रेशन विंडो 16 मार्च रात 10:50 तक जारी रहेगी. वहीं विद्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन का शुल्क 16 मार्च देर रात 11:50 तक जमा करा सकेगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस नोटिफिकेशन में बताया है कि जो विद्यार्थी जेईईमेन जनवरी अटेंड के लिए आवेदन कर चुके हैं. साथ ही फ्रेश केंद्रित के रूप में भी अप्रैल अटेम्प्ट में आवेदन करना चाहते हैं, वह सभी इन दो दिन में आवेदन कर सकते हैं.आपको बता दें कि इस बार जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन में बैठने वाले यूनिक कैंडिडेट की संख्या करीब 11 लाख 50 हजार से ज्यादा हो सकती है. रजिस्ट्रेशन अप्रैल अटेम्प्ट के लिए यूनिक कैंडिडेट्स की संख्या तीन लाख 25 हजार थी. वहीं पहले से जनवरी अटेम्प्ट में करीब 9 लाख 6 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. ऐसे में यह मिलाकर करीब 12 लाख 31 हजार के आसपास हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details