कोटा.जिले के रोजड़ी वन विभाग क्षेत्र से हाल ही में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया था, लेकिन कार्रवाई के बाद जब वन विभाग के अधिकारी दोबारा कार्रवाई करने अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे तो वहां चतुर्भुज नाम के 63 वर्षीय व्यक्ति ने दोबारा अतिक्रमण नहीं तोड़ने की अधिकारियों से गुहार लगाई साथ ही उसने अपना नाम मुआवजे के लिए देने की भी गुहार की, लेकिन अधिकारियों ने उसे प्रताड़ित किया. उसके बाद अधेड़ की तबीयत खराब हुई और वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा.
बता दें कि इस घटना के बाद से क्षेत्र में लोगों में रोष व्याप्त हो गया. बता दें कि कुछ दिनों पहले वन विभाग ने नया गांव रोझड़ी क्षेत्र में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया था. इसी दौरान शनिवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिस पर वह सर्वे करने लगे इस पर 63 वर्षीय चतुर्भुज यादव ने भी सर्वे में नाम लिखाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने नहीं सुनी. इस पर वह सदमें में आकर वहीं गश खाकर गिर गया और उसकी मौत हो गई.