राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: खातोली में DST की बड़ी कार्रवाई, 12 जुआरी गिरफ्तार, 13 लाख 85 हजार बरामद - इटावा की खबऱ

कोटा के इटावा में पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 13 लाख 85 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है.

इटावा में जुआरी गिरफ्तार, Gambler arrested in Etawah
इटावा में जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 1:09 PM IST

इटावा (कोटा). खातोली थाना पुलिस और कोटा जिला विशेष टीम ने अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही उनके कब्जे से 13 लाख 85 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है.

जानकारी के अनुसार कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के निर्देशन में जिला विशेष टीम के पुलिस निरीक्षक रामलक्ष्मण गुर्जर और खातोली एसएचओ रामावतार शर्मा ने खातोली में एक स्थान पर छापा मारकर 12 जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए उनके कब्जे से मोटी रकम भी जब्त की.

इटावा में जुआरी गिरफ्तार

कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के अनुसार खातोली थाना पुलिस के एसएचओ रामावतार शर्मा और कोटा जिला विशेष टीम के पुलिस निरीक्षक रामलक्ष्मण गुर्जर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर खातोली में एक स्थान पर छापा मारा गया.

पढ़ेंःस्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेण्डर्स को योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाएं: सीएम गहलोत

जहां ताश के पत्तो पर दांव लगाते 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. सभी व्यक्ति अलग-अलग जिलों और अलग-अलग स्थानों के हैं. वहीं आरोपियों से 13 लाख 85 हजार रुपये की राशि भी बरामद की गई है. गिरफ्तार जुआरियों में जितेंद्र उर्फ मोनू अन्थाना, अशोक, सुरेश मीणा, आशिक हुसेन, हेमंत, बाबूलाल, हरिशंकर, महावीर, चिरंजीलाल, मुकेश, मन्नालाल और सत्येंद्र मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details